Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

सीबीएफसी में अटकी शाहिद - कियारा की फिल्म कबीर सिंह , किसिंग सीन नहीं बल्कि ये है वजह

केंद्रीय फिल्म प्रमाणन ब्यूरो की तरफ से कबीर सिंह में कुछ संशोधन करने को भी कहा गया है। जबकि हैरानी की बात ये है की फिल्म में ज्यादा किसिंग सीन तक नहीं है। हाँ लेकिन फिल्म में नशीली दवाओं के दुरुपयोग के सीन काफी है।

06:13 AM Jun 21, 2019 IST | Ujjwal Jain

केंद्रीय फिल्म प्रमाणन ब्यूरो की तरफ से कबीर सिंह में कुछ संशोधन करने को भी कहा गया है। जबकि हैरानी की बात ये है की फिल्म में ज्यादा किसिंग सीन तक नहीं है। हाँ लेकिन फिल्म में नशीली दवाओं के दुरुपयोग के सीन काफी है।

शाहिद कपूर की फिल्म उड़ता पंजाब के बाद अब 21 जून को रिलीज़ हो रही फिल्म कबीर सिंह पर संकट के बादल छा गए है। शाहिद की ये फिल्म भी केंद्रीय फिल्म प्रमाणन ब्यूरो (सीबीएफसी) के सामने अटक गयी है और फिल्म को ए सर्टिफिकेट मिला है। 
Advertisement
साथ ही आपको बता दें केंद्रीय फिल्म प्रमाणन ब्यूरो की तरफ से फिल्म में कुछ संशोधन करने को भी कहा गया है। जबकि हैरानी की बात ये है की फिल्म में ज्यादा किसिंग सीन तक नहीं है। हाँ लेकिन फिल्म में नशीली दवाओं के दुरुपयोग के सीन काफी है। 
अब यही सीन सीबीएफसी को खटक रहे है। सीबीएफसी ने निर्माताओं इन सीन्स को फ्रंट के बजाये साइड एंगल से शूट करने का सुझाव दिया है। साथ ही उन्हें सीन्स के दौरान में एंटी-ड्रग्स अस्वीकरण सम्मिलित करने का भी निर्देश दिया गया है।
इतना ही नहीं, A सर्टिफिकेट होने के बावजूद, फिल्म में गालियों को भी मैं फिल्म से म्यूट कर दिया गया है। सीबीएफसी ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर फिल्म के लिए संशोधनों की एक सूची भी जारी की है की फिल्म में क्या क्या बदलाव किये गए है। 
शाहिद कपूर और कियारा आडवाणी स्टारर  ये फिल्म 21 जून को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज़ होने जा रही है और रिलीज़ से पहले ही काफी सुर्ख़ियों में है। फिल्म में शाहिद कपूर के लुक और एक्टिंग की जबरदस्त तारीफ की जा रही है। 
फिल्म एक ऐसे शख्स की कहानी है, जो प्यार में बुरी तरह से टूटने के बाद नशीली चीजों के सेवन करने लग जाता है। आपको बता दें ये फिल्म साउथ की सुपर हिट फिल्म अर्जुन रेड्डी की रीमेक है। 

फैट से फिट होने की जंग पर अर्जुन कपूर ने शेयर किया शानदार पोस्ट, ये था मलाइका का रिएक्शन

Advertisement
Next Article