वित्त मंत्री बोलीं- CCI सुनिश्चित करे कि विदेशी कंपनियों का शिकार न बनें घरेलू कंपनियां
भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआई) को यह सुनिश्चित करना चाहिये कि घरेलू कंपनियां बाहरी कंपनियों का शिकार नहीं बनें। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शुक्रवार को यह टिप्पणी की।
08:01 AM Aug 23, 2019 IST | Desk Team
भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआई) को यह सुनिश्चित करना चाहिये कि घरेलू कंपनियां बाहरी कंपनियों का शिकार नहीं बनें। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शुक्रवार को यह टिप्पणी की। सीतारमण ने सीसीआई के 10 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में आयोजित एक कार्यक्रम में कहा कि नई अर्थव्यवस्था के लिहाज से नियामक के समक्ष कई चुनौतियां हैं।
बता दें कि सीसीआई को हालिया समय में डिजिटल उद्योग से संबंधित कई मामलों से जूझना पड़ा है। उन्होंने कहा, “सीसीआई को यह सुनिश्चित करना चाहिये कि भारतीय कंपनियां विदेशी कंपनियों का शिकार नहीं बनें।” उन्होंने सीमाओं के परे प्रतिस्पर्धा का मुद्दा भी उठाया। इससे भारतीय उपभोक्ता प्रभावित होते हैं।
Advertisement
Advertisement