इस कपल को चलती कार में संबंध बनाना पड़ा महंगा,हुआ ऐसा हाल
अक्सर ऐसी सलाह दी जाती है कि ड्राइविंग के दौरान हमेशा आपका ध्यान केवल ड्राइव पर ही होना चाहिए।
12:41 PM Oct 14, 2019 IST | Desk Team
अक्सर ऐसी सलाह दी जाती है कि ड्राइविंग के दौरान हमेशा आपका ध्यान केवल ड्राइव पर ही होना चाहिए। क्योंकि थोड़ी सी लापरवाही हुई नहीं कि जान जाने का खतरा हो जाता है। इन्हीं सारी चीजों को ध्यान में रखकर लगभग हर देश में ड्राइविंग को लेकर सख्त नियम कानून बनाए गए है।
Advertisement
लेकिन हर देश में कुछ ऐसे चुनिंदा लोग भी होते हैं जो इन सारी चीजों पर ध्यान देना सही नहीं समझते हैं जी हां हाल ही में एक ऐसा ही मामला स्पेन के विलकास्टिन में सामने आया है। यहां पर एक वीडियो बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक कपल हाईवे पर चलती हुई कार में शारीरिक संबंध बनाता हुआ दिखाई दे रहा है। साथ में जा रही एक गाड़ी में सवार लोगों ने इस पूरे दृश्य का वीडियो बनाया और सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया है।
वीडियो एक साल पहले का है
पुलिस को मिली जानकारी के अनुसार यह कपल स्पेन के मैड्रिड के रहने वाले है। यह वीडियो पिछले साल सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। इस क्लिप को जब पुलिस ने देखा तब कार की तलाश शुरू की गई। बहुत दिनों तक कोशिश करने के बाद पुलिस ने कार के नंबर को ट्रेस कर लिया और डिटेल लेकर इस कपल के घर जा पहुंची।
मिली एक रिपोर्ट के मुताबिक पहले यह मामला कोर्ट तक पहुंचा तो कपल रैश ड्राइविंग का दोषी करार देते हुए इन्हें 6 महीने की सजा हुई और दो साल तक ड्राइविंग पर बैन कर दिया गया। जिस समय यह कपल ऐसा करनामा कर रहे थे उस समय गाड़ी की स्पीड़ 112 किमी प्रति घंटा थी।
बाद में यह मामला कोर्ट तक पहुंचा जहां पर इस कपल ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। जिसके बाद कोर्ट ने इस कपल को जमानत भी दे दी। इसके बाद कोर्ट की ओर से कहा गया कि कपल ने कार चलाते वक्त जिग-जैग तरीके से कार ड्राइव करी है जिससे कि वहां से गुजर रहे अन्य वाहनों लिए काफी ज्यादा खतरा बढ़ गया था। ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा कि अब जाकर इस कपल को थोड़ी बहुत तो सीख जरूर मिली होगी।
Advertisement