धोनी और जाधव का यह TikTok वीडियो सोशल मीडिया पर हो रहा है जमकर वायरल
इंग्लैंड ने बीते रविवार आईसीसी विश्व कप के 38वें मैच में 31 रनों से हरा दिया। भारतीय टीम ने 50 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 305 रन बनाए।
08:32 AM Jul 01, 2019 IST | Desk Team
इंग्लैंड ने बीते रविवार आईसीसी विश्व कप के 38वें मैच में 31 रनों से हरा दिया। भारतीय टीम ने 50 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 305 रन बनाए। भारत की इस हार के बाद सोशल मीडिया पर दर्शकों ने जमकर महेंद्र सिंह धोनी और केदार जाधव को ट्रोल कर रहे हैं। एक टिकटॉक वीडियो इसी बीच सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
Advertisement
धोनी-जाधव का यह वीडियो हो रहा है वायरल
भारतीय टीम के अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज एमएस धोनी और ऑलराउंडर केदार जाधव का यह वीडियो वायरल हो रहा है। यह तो पता नहीं चला है कि यह वीडियो कब का और कहां का है लेकिन जाधव और धोनी ने इस वीडियो में चेन्नई सुपर किंग्स की जर्सी पहने हुए नजर आ रहे हैं। आप सबको ही पता है कि आईपीएल में चेन्नई की टीम में यह दोनों खिलाड़ी खेलते हैं।
इस वीडियो में धोनी कॉफी पीते हुए नजर आ रहे हैं तो वहीं जाधव उन्हें खाना खिलाते हुए दिखाई दे रहे हैं। इस वीडियो पर लोगों ने जमकर मजे लिए हैं। धोनी और जाधव के इस वीडियो को शेयर करते हुए दर्शक लिख रहे हैं कि दोनों डॉल गेंदे खाते हुए।
इस वीडियो पर हिंदुस्तान के लोगों के साथ पाकिस्तान के लोग भी खूब मजे लेते हुए दिखाई दे रहे हैं। भारत की इस हार के बाद सेमीफाइनल में पाकिस्तान के पहुंचने की संभावनाओं पर ब्रेक लगती हुए नजर आ रही है।
इस वीडियो पर पाकिस्तान के एक फैन ने लिखा, जमीन मिली बंजर, पड़ाासी मिले कंजर। इस वीडियो पर मजे लेते हुए कुछ लोग लिख रहे हैं कि अमित शाह के इशारे पर धोनी ने पाकिस्तान को बाहर करवा दिया।
बीते रविवार को इंग्लैंड के खिलाफ मैच में धोनी और केदार जाधव ने जरूरी रनरेट से काफी स्लो बल्लेबाजी की जिसके बाद वह लोग उन्हें ट्रोल कर रहे हैं। मैच हारने के बाद कोहली ने धोनी का बचाव करते हुए कहा कि हम मैच आज इसलिए हारे क्योंकि हमसे बेहतर इंग्लैंड खेला है।
Advertisement