IPL 2020 : DC vs CSK 5 विकेट से हारने के बाद धोनी ने कहा-धवन को कई जीवनदान देना पड़ा महंगा
चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ शनिवार को मैच गवांने के बाद कहा कि नाबाद शतकीय पारी खेलने वाले शिखर धवन का कैच कई बार छोड़ना उनकी टीम को महंगा पड़ा।
12:26 PM Oct 18, 2020 IST | Desk Team
चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी ने इंडियन प्रीमियर लीग मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ शनिवार को मैच गवांने के बाद कहा कि नाबाद शतकीय पारी खेलने वाले शिखर धवन का कैच कई बार छोड़ना उनकी टीम को महंगा पड़ा। धवन की 58 गेंद में नाबाद 101 रन की पारी के दम पर दिल्ली कैपिटल्स ने चेन्नई सुपरकिंग्स को 5 विकेट से हराया। धोनी ने मैच के बाद पुरस्कार समारोह में कहा कि ड्वेन ब्रावो चोटिल होने के कारण मैदान से बाहर चले गए थे जिसकी वजह से आखिरी ओवर में रविन्द्र जडेजा से गेंदबाजी करवनी पड़ी।
धोनी ने कहा, ब्रावो फिट नहीं थे, वह मैदान से बाहर गए और फिर वापस नहीं आए। मेरे पास जडेजा या फिर कर्ण शर्मा से गेंदबाजी कराने का विकल्प था। मैंने जडेजा को चुना। शिखर का विकेट काफी अहम था लेकिन हमने कई बार उनका कैच छोड़ दिया। उन्होंने बल्लेबाजी करना जारी रखा और इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट भी अच्छा था। दूसरी पारी में विकेट भी थोड़ा आसान था। हम लेकिन धवन से श्रेय वापस नहीं ले सकते है। धोनी ने कहा कि पिच के आसान होने के कारण स्थिति उनके लिए मुश्किल हो गयी। पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम के 10 रन कम बने जबकि बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 10 रन अधिक बनाए।
मैन ऑफ द मैच धवन ने कहा कि आईपीएल के 13 साल के इतिहास में पहली बार शतक लगाना शानदार रहा। उन्होंने कहा, यह बेहद ही खास है कि 13 साल से आईपीएल खेल रहा हूं और यह मेरी पहली शतकीय पारी है। मैं काफी खुश हूं। सत्र की शुरूआत से मैं अच्छी बल्लेबाजी कर रहा हूं लेकिन 20 रन के स्कोर को 50 रन में नहीं बदल पा रहा था। उन्होंने कहा, मैं मानसिक तौर पर सकारात्मक था और रन बनाने की कोशिश कर रहा था। मैं अब पहले से ज्यादा फिट हूं। मैं तेज दौड़ रहा हूं और तरोताजा महसूस कर रहा हूं।
दिल्ली के कप्तान श्रेयस अय्यर ने कहा कि उन्हें पता था कि अगर धवन आखिर तक क्रीज पर रहे तो टीम जीत दर्ज करेगी। उन्होंने कहा, मैं ड्रेसिंग रूम में बैठा था और नर्वस था। मुझे पता था कि अगर धवन आखिर तक क्रीज पर रहेंगे तो हम जीतेंगे। उन्होंने आखिरी ओवर में 3 छक्के लगाने वाले अक्षर पटेल की तारीफ की। अय्यर ने कहा, अक्षर ने जिस तरह से मैदान पर उतरने के बाद 3 छक्के लगाए वह शानदार था। हम जब ड्रेसिंग रूम मैन ऑफ द मैच देंगे तो यह खिताब उन्हें ही मिलेगा। अक्षर ने 5 गेंद में 3 छक्को की मदद से नाबाद 21 रन बनाने के अलावा किफायती गेंदबाजी भी की थी। उन्होंने 4 ओवर में सिर्फ 23 रन दिए।
Advertisement
Advertisement