Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

जब फैन ने मांगी रोहित शर्मा से सही पुल शॉट खेलने की सलाह, सलामी बल्लेबाज ने दिया ऐसा जवाब

इन दिनों अपनी चोट से उबर रहे भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा फिलहाल मैदान पर वापसी की कोशिशों में लगे हुए हैं। दरअसल, दिसंबर महीने में टीम इंडिया के वनडे और टी-20 कप्तान रोहित लगातार चोट से जूझ रहे हैं।

05:34 PM Jan 19, 2022 IST | Desk Team

इन दिनों अपनी चोट से उबर रहे भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा फिलहाल मैदान पर वापसी की कोशिशों में लगे हुए हैं। दरअसल, दिसंबर महीने में टीम इंडिया के वनडे और टी-20 कप्तान रोहित लगातार चोट से जूझ रहे हैं।

 इन दिनों अपनी चोट से उबर रहे भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा फिलहाल मैदान पर वापसी की कोशिशों में लगे हुए हैं। दरअसल, दिसंबर महीने में टीम इंडिया के वनडे और टी-20 कप्तान रोहित लगातार चोट से जूझ रहे हैं। वैसे पुल शॉट के माहिर रोहित शर्मा सोशल मीडिया पर भी सक्रिय हैं। ऐसे में एक फैन ने उनसे पुल शॉट को ठीक से खेलना का तरीका पूछा, जिसका रोहित ने भी मजेदार तरीके जवाब दिया।
Advertisement
इस दौरान सोशल मीडिया पर एक फैन ने भारतीय क्रिकेटर को टैग करते हुए सवाल पूछा- रोहित शर्मा, मुझे अच्छे तरीके से पुल शॉट खेलने के लिए आपकी हेल्प चाहिए, जब मैं इस शॉट को नियंत्रित करने की कोशिश करता हूं तो ताकत नहीं लगा पाता हूं। 

 
खास बात इस फैन ने ट्विटर के जरिये ही रोहित से टिप्स मांगे हैं। जिसपर हिटमैन ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए लिखा-चिंता मत करिये, यदि गेंदबाज छोटी बॉल डालता है तो बस इसे स्लाइस कर दें। क्या कहते हो, मुंबई पलटन? गौरतलब है, रोहित शर्मा विश्व क्रिकेट में अपने पुल शॉट की बदौलत एक खास पहचान रखते हैं। वहीं गेंदबाज उनके सामने शॉर्ट बॉल फेंकने से हिचकिचते हैं। कुलमिलाकर बतौर बल्लेबाज रोहित शर्मा का पुल शॉट काफी मशहूर है।

वहीं कप्तान के इस ट्वीट के जवाब में  मुंबई इंडियंस ने भी रोहित शर्मा का एक वीडियो पोस्ट किया। मुंबई ने इस वीडियो को पोस्ट करते हुए लिखा, और इस तरह से आप गेंद को स्लाइस करते हैं।

 
बता दें, रोहित शर्मा युवा क्रिकेटरों को हमेशा सलाह देते हुए दिख जाते हैं। उन्होंने नेशनल क्रिकेट एकेडमी में  अंडर-19 क्रिकेट टीम के साथ भी काफी वक्त बिताया था। रोहित NCA में टींम इंडिया में वापसी को लेकर तैयारियों में जुटे थे। रोहित वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज से टीम में वापसी कर सकते हैं। वनडे कप्तान रोहित का फिटनेस अपडेट जल्द ही सबके सामने आ सकता है।
हैमस्ट्रिंग चोट से जूझ रहे रोहित शर्मा दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के साथ वनडे सीरीज से भी बाहर हो गए थे। अब वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज का आगाज 6 फरवरी से शुरू होगा।
Advertisement
Next Article