Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

China Open Super 1000: Satvik-Chirag सेमीफाइनल में, Unnati Hooda का शानदार सफर थमा

02:14 PM Jul 26, 2025 IST | Juhi Singh

China Open Super 1000: चाइना ओपन सुपर 1000 बैडमिंटन टूर्नामेंट में भारत को मिली जुली सफलता मिली है। जहां एक ओर शीर्ष भारतीय पुरुष युगल जोड़ी सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी ने सेमीफाइनल में प्रवेश कर देश को गौरवान्वित किया, वहीं दूसरी ओर उभरती सितारा खिलाड़ी उन्नति हुड्डा का सराहनीय सफर क्वार्टर फाइनल में आकर थम गया। भारतीय युगल जोड़ी सात्विक-चिराग ने शुक्रवार को शानदार प्रदर्शन करते हुए मलेशिया की जोड़ी यू सिन ओंग और ई यी तेओ को सीधे गेमों में 21-18, 21-14 से मात दी। यह मुकाबला मात्र 40 मिनट चला, जिसमें भारतीय जोड़ी ने दमदार खेल दिखाते हुए मलेशियाई जोड़ी के खिलाफ अपना रिकॉर्ड 7-3 कर लिया है।

Advertisement

सेमीफाइनल में सात्विक-चिराग का सामना मलेशिया से

अब सेमीफाइनल में सात्विक-चिराग का सामना मलेशिया की ही दुनिया की नंबर दो जोड़ी आरोन चिया और सोह वूई यिक से होगा। यह मुकाबला बेहद रोचक होने की उम्मीद है, क्योंकि दोनों जोड़ियों के बीच हमेशा कड़ी टक्कर देखने को मिलती है। वहीं, महिला एकल वर्ग में भारत की 17 वर्षीय प्रतिभाशाली खिलाड़ी उन्नति हुड्डा का सफर क्वार्टर फाइनल में जापान की अनुभवी और विश्व नंबर चार अकाने यामागुची के हाथों 16-21, 12-21 की हार के साथ समाप्त हो गया।हालांकि, उन्नति ने इस टूर्नामेंट में सबका ध्यान खींचा, खासकर जब उन्होंने पिछले दौर में अपनी आदर्श खिलाड़ी और दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधू को हराया था। क्वार्टर फाइनल में भी उन्होंने पहले गेम में यामागुची को टक्कर दी, लेकिन अनुभव की कमी और यामागुची की निरंतरता के चलते वह अपनी लय बरकरार नहीं रख सकीं।

टूर्नामेंट में स्वर्ण पदक मिलने की प्रबल संभावना

पहले गेम में उन्नति ने तीन लगातार अंक लेकर थोड़ी उम्मीद दिखाई, लेकिन यामागुची ने पांच लगातार अंक बनाकर गेम अपने नाम कर लिया। दूसरे गेम में भी उन्नति ने बीच में चार अंक लगातार लेकर वापसी की कोशिश की, लेकिन यामागुची ने अनुभव का परिचय देते हुए छह अंक लगातार बनाकर मैच को अपने पक्ष में कर लिया। उन्नति की हार के साथ ही चाइना ओपन में भारत का एकल वर्ग में सफर खत्म हो गया है। हालांकि, युगल वर्ग में सात्विक और चिराग की मौजूदगी से भारतीय बैडमिंटन प्रेमियों को अभी भी पदक की उम्मीद बनी हुई है। अब सभी की निगाहें सेमीफाइनल में भारतीय जोड़ी के प्रदर्शन पर टिकी होंगी। अगर सात्विक और चिराग अपना बेहतरीन खेल जारी रखते हैं, तो भारत को इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में स्वर्ण पदक मिलने की प्रबल संभावना है।

Also Read: Noni Madueke नई शुरुआत से पहले विवादों में घिरे , Declan Rice ने लिया पक्ष

Advertisement
Next Article