हिमाचल में चला 'हाथ का पंजा', हरियाणा के पूर्व सीएम हुड्डा ने कहा- कांग्रेस राज्य में बनाएगी सरकार
हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने बृहस्पतिवार को कहा कि विधानसभा चुनावों की मतगणना के रुझानों से स्पष्ट है कि हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस सरकार का गठन करेगी।
01:57 PM Dec 08, 2022 IST | Desk Team
हिमााच प्रदेश में विधानसभा चुनाव के नतीजे घोषित किे जा चुके है जिसमें कांग्रेस पार्टी ने 40 सीटों को अपने खातों में करके बहुमत का आकड़ा पार कर लिया है। जिसको लेकर हरियाणा के पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा ने औपचारिक रूप से आज के दिन कहा कि चुनावों में मतदाओं ने यह कहा दिया है कि राज्य में फिर एक बार कांग्रेस पार्टी की सरकार बनने जा रही है।
Advertisement
हिमाचल चुनाव को लेकर हुड्डा ने कही यह बात
हुड्डा ने पूर्ण रूप से स्पष्ट किया कि ‘‘रुझानों के अनुसार, हम हिमाचल प्रदेश में सरकार बनाएंगे ।’’ उन्होंने यह भी कहा, ‘‘मैं छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और कांग्रेस के हिमाचल प्रदेश प्रभारी राजीव शुक्ला के साथ शिमला के लिए रवाना हो रहा हूं।’’ कांग्रेस ने बघेल, हुड्डा और शुक्ला को जिम्मेदारी दी है कि वे विधायकों को एकजुट रखें और सरकार के गठन को लेकर बातचीत करें।
मिली जानकारी के मुताबिक पता चला है कि निर्वाचन आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध दोपहर 1.30 बजे के आंकड़ों के मुताबिक, कांग्रेस 39 और भाजपा 26 सीटों पर आगे है। तीन सीटों पर निर्दलीय उम्मीदवार आगे चल रहे हैं।
Advertisement