W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

‘वो गिरगिट की तरह है...’, आखिर Ranveer Singh के लिए Karan Johar ने क्यों कह दी ऐसी बात

करण जौहर से जब पूछा गया कि अगर उन पर कोई बायोपिक बनती है तो अपने किरदार में वो किसे देखना चाहेंगे, तो उन्होंने कहा कि रणवीर सिंह से बेहतर उनके किरदार को पर्दे पर और कोई नहीं उतार सकेगा, क्योंकि वह गिरगिट की तरह हैं जो अक्सर रंग बदलते हैं।

01:01 PM Dec 03, 2022 IST | Desk Team

करण जौहर से जब पूछा गया कि अगर उन पर कोई बायोपिक बनती है तो अपने किरदार में वो किसे देखना चाहेंगे, तो उन्होंने कहा कि रणवीर सिंह से बेहतर उनके किरदार को पर्दे पर और कोई नहीं उतार सकेगा, क्योंकि वह गिरगिट की तरह हैं जो अक्सर रंग बदलते हैं।

‘वो गिरगिट की तरह है   ’  आखिर ranveer singh के लिए karan johar ने क्यों कह दी ऐसी बात

करण जौहर
इंडस्ट्री के सबसे प़ॉपुलर फिल्ममेकर में से एक है। शायद ही ऐसा कोई एक्टर या
एक्ट्रेस होगी जिसके साथ करण की बॉन्डिंग न हो। साथ ही कई स्टारकिड्स को इस ग्लैमर
की दुनिया का हिस्सा बनाने के पीछे भी उनका ही हाथ है। तमाम लोगों को इस इंडस्ट्री
में ब्रेक देने वाले करण जौहर से जब उनकी बायोपिक फिल्म को लेकर सवाल किया गया तो
उन्होंने बेहद दिलचस्प जवाब दिया।

Advertisement

Karan Johar reacts to perceptions about Bollywood being 'finished': We just  need to create the right content | PINKVILLA

Advertisement

बॉलीवुड
इंडस्ट्री में कई बायोपिक फिल्म बन चुकी है, जिनके जरिए लोगों को कई मशहूर हस्तियों की जिंदगियों के बारे
में करीब से जानने का मौका मिलता है। बात करें, करण जौहर की तो उनकी लाइफ भी कुछ कम दिलचस्प नहीं रही है और
उनकी जिंदगी से जुड़ी हुई तमाम बातों को जानने के लिए लोगो काफी ज्यादा एक्साइटेड
है। ऐसे में जब करण जौहर से उनकी बायोपिक फिल्म के बारे में पूछा गया तो उन्होंने
रणवीर सिंह को लेकर एक मजेदार जवाब दिया।

Advertisement

In pictures: A look at Ranveer Singh's bold and quirky style | Lifestyle  News,The Indian Express

करण जौहर से जब
पूछा गया कि अगर उन पर कोई बायोपिक बनती है तो अपने किरदार में वो किसे देखना
चाहेंगे, तो उन्होंने कहा,
अगर बायोपिक बनी तो रणवीर सिंह से बेहतर उनके
किरदार को पर्दे पर और कोई नहीं उतार सकेगा। मुझे लगता है कि रणवीर इस किरदार के
लिए सही रहेंगे, क्योंकि वह
गिरगिट की तरह हैं जो अक्सर रंग बदलते हैं। इसलिये रणवीर मेरे रोल को पर्दे पर
अच्छे से निभाने की पूरी कोशिश करेगा, उससे बेहतर कोई नहीं‘

Karan Johar returns to direct his next with Ranveer Singh and Alia Bhatt;  official announcement on July 6 : Bollywood News - Bollywood Hungama

बता दें कि एक
लाइव शो के दौरान करण जौहर ने इस बात का जिक्र किया। इसके साथ ही करण जौहर चाहते
है कि उनकी बचपन की कहानी को बड़े पर्दे पर दिखाया जाए, क्योंकि करण ने कहा कि उनकी बचपन की कई खूबसूरत यादें हैं
और उन्होंने अपने बचपन में कठिन दौर भी देखा है। करण कहते हैं किजब वह पीछे मुड़कर
देखते हैं तो खुद को पहले से बेहतर पाते हैं।

Karan Johar: I have grown to love Ranveer Singh, the man, the person, the  ball of love that he is-Entertainment News , Firstpost

अब फिलहाल करण
जौहर पर कोई बायोपिक फिल्म बनती है या नहीं, ये तो पता नहीं, लेकिन इतना जरूर तय है कि कभी अगर करण जौहर पर
बायोपिक फिल्म बनती है तो करण के रोल में रणवीर सिंह नजर आ सकते है।

Advertisement
Author Image

Advertisement
Advertisement
×