T-20 वर्ल्डकप 2022 का शेड्यूल जारी, एक बार फिर भारत-पाकिस्तान के बीच होगी कड़ी टक्कर
भारत और पाकिस्तान इन दोनो देशों की क्रिकेट टीमें जब आमने सामने होती हैं तो फिर इसका रोमांचक कुछ और ही होता है।
11:29 AM Jan 21, 2022 IST | Desk Team
भारत और पाकिस्तान इन दोनो देशों की क्रिकेट टीमें जब आमने सामने होती हैं तो फिर इसका रोमांचक कुछ और ही होता है। सड़कों पर सन्नाटा पसर जाता है। क्रिकेट फैंस टीवी स्क्रीन से चिपक जाते हैं। स्टेडियम में लोग अपनी अपनी टीम को सपोर्ट करने में जान लगा देते हैं। वही भारत पाकिस्तान का मुक़ाबला आपको एक बार फिर देखने को मिलने वाला है।
Advertisement
पिछले T20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान ने भारत को करारी हार दी थी लेकिन अब वक़्त है बदले का। भारत के बदले की तारीख पर ICC ने अपनी मुहर ठोक दी है। ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी में इस बार टूर्नामेंट 16 अक्टूबर से 13 नवंबर तक खेला जाएगा, जिसमें कुल 16 टीमें शिरकत करेंगी। उन्हीं 16 टीमों में भारत और पाकिस्तान भी होंगे।
ICC की ओर से जारी शेड्यूल के मुताबिक T20 वर्ल्ड कप 2022 में भारत और पाकिस्तान अपने अपने टूर्नामेंट का आगाज 23 अक्टूबर को एक-दूसरे के खिलाफ होने वाले मुक़ाबले से करेंगे। यानी, दोनों में से किसी एक टीम का टूर्नामेंट में सफर हार के साथ जरूर शुरू होगा। आपको बता दे भारत और पाकिस्तान के बीच ये क्रिकेट का संग्राम ऑस्ट्रेलिया के सबसे बड़े मैदान यानी कि मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर छिड़ता दिखेगा।
यहां देखें टी-20 वर्ल्डकप 2022 में भारत के मुकाबले
भारत बनाम पाकिस्तान, 23 अक्टूबर (मेलबर्न)
भारत बनाम ग्रुप ए रनर-अप, 27 अक्टूबर (सिडनी)
भारत बनाम साउथ अफ्रीका, 30 अक्टूबर (पर्थ)
भारत बनाम बांग्लादेश, 2 नवंबर (एडिलेड)
भारत बनाम ग्रुप बी विनर, 6 नवंबर (मेलबर्न)
Advertisement