एशिया कप के क्वालिफिकेशन राउंड के आखिर मुकाबले में इस टीम ने यूएई को हराकर मुख्य दौर में प्रवेश किया
क्वालिफिकेशन राउंड में हांगकांग की टीम ने अपने तीनो मैच जीतकर एशिया कप के टॉप छ में जगह बना ली है। अगर मैच की बात करें तो आखिरी मैच में हांगकांग और यूएई के बीच टक्कर थी जो मैच को जीता वो मुख्य दौर में जगह बना लेता।
12:43 PM Aug 25, 2022 IST | Desk Team
एशिया कप 2022 के पिछले कुछ दिनों से क्वालिफायर राउंड्स चल रहे थे जहाँ एशिया की चार टीमें आपस में भीड़ रही थी। इन चार टीमों में UAE,कुवैत, सिंगापूर और हांगकांग की टीम थी। इन चारो टीमों को 3-3 मुकाबले खेलने थे और जो टीम पॉइंट्स टेबल पर टॉप पर होती वो एशिया कप के ग्रुप A में भारत और पाकिस्तान के साथ शामिल होती।
Advertisement

क्वालिफिकेशन राउंड में हांगकांग की टीम ने अपने तीनो मैच जीतकर एशिया कप के टॉप छ में जगह बना ली है। अगर मैच की बात करें तो आखिरी मैच में हांगकांग और यूएई के बीच टक्कर थी जो मैच को जीता वो मुख्य दौर में जगह बना लेता। हालाँकि यूएई को बड़ी जीत की जरुरत थी और हांगकांग को सिर्फ ये मैच जीतना था। हांगकांग ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी का फैसला किया और यूएई को 147 रन पर ऑलआउट कर दिया। यूएई की तरफ से कप्तान सी रिज़वान टॉप स्कोरर रहे, जिन्होंने 49 रन की पारी खेली। वहीँ ज़वर फ़रीदी ने 7 नंबर पर बल्लेबाज़ी करते हुए 27 गेंदों पर 41 रन की पारी खेली जिसमे 3 छक्के और दो चौके लगाए। हांगकांग की तरफ से गेंदबाज़ी में एहसान खान ने 4 विकेट लिए जबकि आयुष शुक्ल ने 3 विकेट। इसके बाद जब चेस करने उतरी हांगकांग टीम तो बल्लेबाज़ों ने बिलकुल धर्य के साथ खेला और मैच को 19वे ओवर में दो विकेट के नुकशान पर 148 रन बनाकर जीत लिया। हांगकांग के बल्लेबाज़ यासीम मुर्तज़ा ने 58 रन की बेहतरीन पारी खेली, जिसमें 7 चौके और एक छक्का शामिल था।

Advertisement
एशिया कप में इस बार 6 टीम हिस्सा ले रही है और इन 6 टीमों को दो ग्रुप में बाटा गया है। जिसमें ग्रुप A में भारत, पाकिस्तान और हांगकांग की टीम है। वहीँ ग्रुप B में श्रीलंका, बांग्लादेश और अफगानिस्तान। हांगकांग का पहला मुकाबला भारत के साथ 31 अगस्त को होना है और दूसरा मुकाबला पाकिस्तान के साथ दो सितंबर को है।
Advertisement