Top NewsIndiaWorld
Other States | Delhi NCRHaryanaUttar PradeshBiharRajasthanPunjabJammu & KashmirMadhya Pradeshuttarakhand
Business
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

IND vs ENG 2nd T20: इंग्लैंड ने इंडिया के खिलाफ टॉस जीतकर गेंदबाजी का चुना विकल्प, दोनों टीमों में हुए ये बदलाव

भारत और इंग्लैंड के बीच तीन टी20 मैच की सीरीज का दूसरा मुकाबला एजबेस्टन में खेला जा रहा है। इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी है

06:58 PM Jul 09, 2022 IST | Desk Team

भारत और इंग्लैंड के बीच तीन टी20 मैच की सीरीज का दूसरा मुकाबला एजबेस्टन में खेला जा रहा है। इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी है

भारत और इंग्लैंड के बीच तीन टी20 मैच की सीरीज का दूसरा मुकाबला एजबेस्टन में खेला जा रहा है। इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी है। इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन में दो बदलाव हुए हैं, वहीं टीम इंडिया चार बदलाव के साथ मैदान पर उतरी है। मेजबान टीम की प्लेइंग इलेवन में टोपली और मिल्स की जगह विली और ग्लीसन को मौका मिला है। वहीं टीम इंडिया में विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह, रवींद्र जडेजा और ऋषभ पंत की वापसी हुई है। ईशान किशन प्लेइंग इलेवन में नहीं है इसके यह संकेत है कि कोहली आज रोहित के साथ ओपनिंग कर सकते हैं।
Advertisement
सीनियर खिलाड़ियों की वापसी के साथ टीम इंडिया की नजरें सीरीज में अजेय बढ़त बनाने पर होगी। भारत ने पहले टी20 में मेजबानों को 50 रनों से धूल चटाई थी। एजबेस्टन टेस्ट के बाद विराट कोहली, रवींद्र जडेजा, ऋषभ पंत और जसप्रीत बुमराह पहले टी20 में टीम इंडिया का हिस्सा नहीं थे, मगर दूसरे मुकाबले के लिए यह सभी खिलाड़ी चयन के लिए उपलब्ध रहेंगे। इन खिलाड़ियों की वापसी से प्लेइंग इलेवन में काफी फेरबदल देखने को मिलेगा। वहीं बात इंग्लैंड की करें तो जोस बटलर की अगुवाई में टीम की नजरें सीरीज में वापसी करने पर होगी। पहले मैच में इंग्लैंड की बैटिंग और बॉलिंग दोनों ही फीकी नजर आई थी।
India vs England 2nd T20I- भारत पहले करेगा बल्लेबाजी
भारत (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा (c), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (w), हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक, रवींद्र जडेजा, हर्षल पटेल, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल
इंग्लैंड (प्लेइंग इलेवन): जेसन रॉय, जोस बटलर (w/c), डेविड मालन, लियाम लिविंगस्टोन, हैरी ब्रुक, मोइन अली, सैम कुरेन, डेविड विली, क्रिस जॉर्डन, रिचर्ड ग्लीसन, मैथ्यू पार्किंसन
Advertisement
Next Article