Olivia Smith बनी Women’s Football की सबसे महंगी खिलाड़ी, अब खेलेंगी Arsenal के लिए
Women's football में ट्रांसफर मार्केट अब तेजी से बदल रहा है और इसी का ताजा उदाहरण है कनाडा की Olivia Smith का आर्सेनल क्लब में जाना। ओलिविया अब तक की सबसे महंगी महिला फुटबॉल खिलाड़ी बन गई हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्हें करीब एक मिलियन पाउंड (लगभग 11 करोड़ रुपये) में लिवरपूल से आर्सेनल ने खरीदा है। यह रकम महिला फुटबॉल के इतिहास में सबसे ज़्यादा है।
Olivia Smith का Arsenal में रिकॉर्ड तोड़ ट्रांसफर
इससे पहले जनवरी में चेल्सी ने नाओमी गर्मा को साइन किया था, जिसकी कीमत करीब 900,000 पाउंड थी। लेकिन Olivia Smith का ट्रांसफर इस आंकड़े को भी पीछे छोड़ चुका है। ये बात साफ दिखाती है कि महिला फुटबॉल में अब निवेश लगातार बढ़ रहा है और क्लब नए टैलेंट्स पर खुलकर पैसा खर्च कर रहे हैं।
बीते साल ज़ाम्बिया की फॉरवर्ड रेचेल कुंडानांजी ने मैड्रिड सीएफएफ से बे एफसी जाने पर 788,000 डॉलर की डील साइन की थी, जिसे बाद में गर्मा के ट्रांसफर ने पीछे छोड़ दिया था। अब Olivia Smith पहली महिला फुटबॉलर बन गई हैं जिनका ट्रांसफर एक मिलियन डॉलर से ऊपर पहुंचा है।
सिर्फ कुछ साल पहले, यानी 2020 में, डेनमार्क की पर्निल हार्डर को चेल्सी ने वोल्फ्सबर्ग से 355,000 डॉलर में खरीदा था। इसके बाद इंग्लैंड की केइरा वॉल्श 2022 में बार्सिलोना गईं, और उनकी डील करीब 513,000 डॉलर की थी। फिर 2024 में मयरा रामिरेज़ को चेल्सी ने 542,000 डॉलर में साइन किया था। यानी महिला फुटबॉल का मार्केट लगातार ऊपर जा रहा है।
हालांकि ये रकम पुरुष फुटबॉल से अभी काफी पीछे है। उदाहरण के लिए नेमार का 2017 में बार्सिलोना से पीएसजी जाना अब भी सबसे महंगा ट्रांसफर है, जिसकी कीमत थी करीब 262 मिलियन डॉलर। इसके बाद एमबाप्पे हैं, जिनका ट्रांसफर 216 मिलियन डॉलर में हुआ था।
Olivia Smith के अब तक के करियर की झलक
20 साल की Olivia Smith का करियर तेजी से आगे बढ़ा है। उन्होंने अमेरिका के कॉलेज सिस्टम में ट्रेनिंग ली और फिर 2023 में पुर्तगाल के क्लब स्पोर्टिंग क्लूब से अपना प्रोफेशनल करियर शुरू किया, जहां उन्होंने अपने पहले ही सीज़न में 28 मैचों में 16 गोल दागे। इसके बाद वह लिवरपूल चली गईं और वहां 25 मैचों में 9 गोल किए।
Olivia Smith सिर्फ बेहतरीन खिलाड़ी ही नहीं हैं, बल्कि वह कनाडा के लिए 15 साल की उम्र में डेब्यू करने वाली सबसे युवा इंटरनेशनल खिलाड़ी भी हैं। आर्सेनल की कोच रेनी स्लेगर्स ने कहा, “ओलिविया में बहुत क्षमता है और वह यहां बड़ी भूमिका निभा सकती हैं। इतनी कम उम्र में उन्होंने यूरोप की दो लीग्स में अच्छा प्रदर्शन किया है।”
Olivia Smith ने भी आर्सेनल के साथ अपने सफर को लेकर खुशी जताई और कहा, “यह मेरा सपना है कि मैं इंग्लैंड और यूरोप की बड़ी ट्रॉफियों के लिए खेलूं। मैं आर्सेनल के साथ ये सपना पूरा करना चाहती हूं।”
अब देखना ये होगा कि Olivia Smith का ये बड़ा ट्रांसफर महिला फुटबॉल में किस तरह का नया बदलाव लाता है। लेकिन इतना तय है कि इस डील के बाद महिला फुटबॉल को एक नई पहचान और ऊंचाई मिलने वाली है।
Also Read: Manchester Test से पहले Rishabh Pant की Fitness पर Coach ने तोड़ी चुप्पी