सीरीज जीतने के इरादे से लॉर्ड्स पर उतरेगा भारत,क्या होगी प्लेइंग 11 ?
तीन मैच की वनडे सीरीज का आज दूसरा मैच लॉर्ड्स के मैदान में खेला जाना है। इस सीरीज में भारत पहला मैच जीत कर 1-0 से आगे है और आज का मैच जीत कर सीरीज में अजय बढ़त बनाना चाहेगा।
12:12 PM Jul 14, 2022 IST | Desk Team
तीन मैच की वनडे सीरीज का आज दूसरा मैच लॉर्ड्स के मैदान में खेला जाना है। इस सीरीज में भारत पहला मैच जीत कर 1-0 से आगे है और आज का मैच जीत कर सीरीज में अजय बढ़त बनाना चाहेगा। हालाँकि भारत पिछले 15 साल से लॉर्ड्स के मैदान पर कोई वनडे मैच नहीं जीता है।
Advertisement
पहले मैच में गेंदबाज़ो के शानदार प्रदर्शन से भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ आसान जीत हासिल की थी। पहले मैच में चोट के कारण विराट कोहली नही खेल पाए थे, ऐसे में देखना होगा की आज विराट कोहली खेल पाते है या नहीं। पिछले मैच में विराट की श्रेयस अय्यर को खिलाया गया था,लेकिन रोहित और धवन की शानदार बैटिंग की बदौलत भारत ने मैच को 10 विकेट से जीत लिया था। जिसके कारण श्रेयस अय्यर को बैटिंग करने का मौका नहीं मिला था। ऐसे में अगर आज विराट नहीं खेलते है तो अय्यर आज भी टीम में होंगे। उसके अलावा भारतीय टीम में कोई बदलाव की उम्मीद नहीं है। टॉप ऑर्डर में रोहित-धवन अच्छा खेल रह हैं मिडिल ऑर्डर में सूर्यकुमार,ऋषभ पंत,हार्दिक पंड्या, जडेजा फॉर्म में है। गेंदबाज़ी में भी कोई बदलाव नहीं देखने को मिलेगा स्पिन में युजवेंद्र चहल के साथ बुमराह, शमी, प्रसिद्ध कृष्णा होंगे।
इंग्लैंड करना चाहेगा वापसी –
इंग्लैंड टीम भी पहले मैच की प्लेइंग 11 के साथ उतरते हुए दिखेंगे। इंग्लैंड टीम पिछले मैच की हार को भुला कर वापसी करना चाहेगी लॉर्ड्स के मैदान पर। कप्तान जोस बटलर कप्तानी और बल्ले से आज रन बनाना चाहेंगे। पिछले चार मैच से बटलर का बल्ला खामोश है, ऐसे में टीम उनसे आज एक लम्बी पारी की उम्मीद करेगी। वहीं इंग्लैंड के ओपनर भारत के खिलाफ इंग्लैंड को अच्छी शुरुआत दिलानें में असफल रहे है। जेसन रॉय और जॉनी बेयरस्टो टीम को अच्छी शुरआत देना चाहेंगे।
भारत संभावित 11-रोहित शर्मा (कप्ता ), शिखर धवन, विराट कोहली /श्रेयस अय्यर,सूर्यकुमार यादव,,ऋषभ पंत(विकेट कीपर ),हार्दिक पंड्या,रविंद्र जडेजा,युजवेंद्र चहल जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, प्रसिद्ध कृष्णा।
इंग्लैंड संभावित 11- जोस बटलर(कप्तान और विकेट कीपर) जेसन रॉय,जॉनी बेयरस्टो,जो रुट,लियम लिविंगस्टोन, बेन स्टोक्स, मोइन अली, क्रैग ओवरटोन, डेविड विली,ब्रायडन कार्स,रीस टॉपली।
Advertisement