IPL 2020: कोलकाता के खिलाफ संजू सैमसन का शानदार कैच देखकर सचिन को 28 साल पुरानी घटना याद आई
इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन में कोलकाता नाइटराइडर्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच में 12वां मैच बुधवार 30 सितंबर को खेला गया। इस दौरान राजस्थान रॉयल्स के विस्फोटक
01:38 PM Oct 01, 2020 IST | Desk Team
इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन में कोलकाता नाइटराइडर्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच में 12वां मैच बुधवार 30 सितंबर को खेला गया। इस दौरान राजस्थान रॉयल्स के विस्फोटक बल्लेबाज संजू सैमसन ने जबरदस्त कैच लिया। हालांकि संजू सैमसन को कैच लेते समय सिर पर चोट लग गई। सिर पर चोट लगने के बाद संजू सैमसन को काफी दर्द हुआ जिसका एहसास क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर को हो गया।
संजू सैमसन का यह शानदार कैच देखकर मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर को 28 साल पुराना एक वाकया याद आ गया जो उनके साथ फील्डिंग के दौरान हुआ था। बता दें कि केकेआर के तेज गेंदबाज पैट कमिंस आखिरी ओवरों में बल्लेबाजी करने आए थे तभी उस दौरान 18वें ओवर की अंतिम बॉल पर हवा में शॉट पैट कमिंस ने लगाया था और उसे सैमसन ने पकड़ लिया था।
Advertisement
केकेआर की पारी का 18वां ओवर राजस्थान रॉयल्स के गेंदबाज टॉम करन ने फेंका था। उस दौरान बाउंड्री के पार पैट कमिंस गेंद को पहुंचाना चाहते और ऐसा ही प्रयास उन्होंने किया। लेकिन शॉट को सही से टाइम कमिंस नहीं कर पाए और सैमसन को अपना कैच दे बैठे। पैट कमिंस का कैच लेते समय पीठ के बल संजू सैमसन गिरे और चोट उनके सिर पर जाकर लग गई।
संजू सैमसन के इस शानदार कैच की तारीफ करते हुए तेंदुलकर ने सोशल मीडिया पर कहा कि इस तरह से चोट सिर पर लगने का दर्द और प्रभाव वह समझते हैं। इस दौरान 1992 विश्व कप के एक मैच की घटना तेेंदुलकर ने साझा की और वीडियो भी पोस्ट किया। संजू सैमसन ने जिस तरह से पैट कमिंस का पकड़ा वैसे ही फिल सिमंस का कैच सचिन तेंदुलकर ने पकड़ा था।
आईपीएल 13 के 12वें मैच में राजस्थान रॉयल्स की जीत का विजय रथ कोलकाता नाइटराइडर्स ने तोड़ते हुए 37 रनों से शिकस्त दी। हालांकि कोलकाता ने अपनी इस जीत के साथ अंक तालिका में लंबी छलांग लगाते हुए सातवें नंबर से दूसरे नंबर पर कब्जा कर लिया है।
जबकि अंक तालिका में इस पहली हार के बाद तीसरे स्थान पर राजस्थान आ गई है। अंक तालिका में 4 अंकों के साथ दिल्ली कैपिटल्स पहले स्थान पर बनी हुई है। कोलकाता के शिवम मावी मैन ऑफ द मैच का खिताब मिला। राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ इस मैच में शिवम मावी ने 4 ओवरों में 2 विकेट 20 रन देकर झटके।
बता दें कि कोलकाता नाइटराइडर्स को पहले बल्लेबाजी का न्योता राजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीतकर दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में कोलकाता नाइटराइडर्स ने 174 रन 6 विकेट के नुकसान पर बनाए। वहीं टारगेट का पीछा करने उतरी राजस्थान रॉयल्स 137 रन 9 विकेट खोकर बना पाई।
राजस्थान के खिलाफ इस मैच में केकेआर के हाइएस्ट स्कोरर सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल रहे। शुभमन गिल ने अपनी पारी में 47 रन 34 गेंदों में बनाए और इस दौरान 5 चौके और 1 छक्का जड़ा। वहीं इयॉन मॉर्गन ने नाबाद 34 रन बनाए। इस पारी में 2 छक्के और एक चौका मॉर्गन ने लगाया।
Advertisement