W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

मध्यप्रदेश : मंदसौर में बीजेपी नेता की गोली मारकर हत्या, लोगों ने किया हंगामा

हमलावर ने प्रहलाद बंदवार को इतने करीब से सिर पर गोली मारी कि मौके पर उनकी मौत हो गयी। बदमाश ने 7.5 एम एम की पिस्तौल से गोली मारी थी।

11:57 AM Jan 18, 2019 IST | Desk Team

हमलावर ने प्रहलाद बंदवार को इतने करीब से सिर पर गोली मारी कि मौके पर उनकी मौत हो गयी। बदमाश ने 7.5 एम एम की पिस्तौल से गोली मारी थी।

मध्यप्रदेश   मंदसौर में बीजेपी नेता की गोली मारकर हत्या  लोगों ने किया हंगामा
Advertisement

मध्य प्रदेश के मंदसौर में गुरुवार को नगर पालिका अध्यक्ष और बीजेपी नेता प्रहलाद बंधवार की अज्ञात व्यक्ति ने गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना के बाद लोगों ने जमकर हंगामा किया। पुलिस सूत्रों के अनुसार भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नेता एवं मंदसौर नगर पालिका के अध्यक्ष प्रहलाद बंदवार शाम को जिला सहकारी बैंक के सामने अकेले खड़े थे, तभी बुलेट सवार अज्ञात बदमाश ने उन पर फायरिंग कर दी।

हमलावर ने प्रहलाद बंदवार को इतने करीब से सिर पर गोली मारी कि मौके पर उनकी मौत हो गयी। बदमाश ने 7.5 एम एम की पिस्तौल से गोली मारी थी। बताया गया है कि जब तक वहां खड़ लोग कुछ समझ पाते हमलावर मौके से फरार हो गया। घटना के बाद प्रहलाद बंदवार के शव को जिला अस्पताल ले जाया गया। माना जा रहा है कि हत्यारा पेशेवर शार्प शूटर हो सकता है।

मध्यप्रदेश : कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं के खिलाफ दर्ज मामले वापस लिये जाएंगे

घटना के चलते प्रहलाद बंदवार के आवास और घटनास्थल पर भीड़ लग गई। पुलिस लगातार भीड़ को छांटने के साथ तमाम सीसीटीवी कैमरे खंगालने में लग गई है। पुलिस के अनुसार जिले सहित आसपास के जिलों की भी सीमा सील कर संदिग्ध की धरपकड़ के सभी संभव प्रयास शुरु कर दिए गए हैं।

Advertisement
Advertisement
Author Image

Advertisement
Advertisement
×