'न तो प्यार है, न ही PR', प्रभास संग शादी की खबरों के बीच ये क्या कह गई कृति सेनन?
इन दिनों फिल्मी गलियारों में गॉसिप्स चल रही हैं कि बाहुबली फेम एक्टर प्रभास और बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन के बीच कुछ चल रहा है। लेकिन अब सगाई और शादी की खबरों के बीच फाइनली एक्ट्रेस ने अपने रिश्ते की सच्चाई दुनिया को बता दी है।
12:55 PM Nov 30, 2022 IST | Desk Team
इन दिनों फिल्मी गलियारों में गॉसिप्स चल रही हैं कि बाहुबली फेम एक्टर प्रभास और बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन के बीच कुछ चल रहा है। दोनों के अफेयर की खबरों ने ज़ोर पकड़ा हुआ है। वही, हाल ही में ये खबर भी सामने आई थी कि प्रभास ने ‘आदिपुरुष’ के सेट पर अपनी लेडी लव कृति सेनन को प्रोपोज़ किया था जिसके बाद से दोनों रिलेशनशिप में हैं।

इतना ही नहीं कुछ मीडिया रिपोर्ट्स का दावा हैं कि ये रूमर्ड कपल जल्द ही सगाई कर लेगा और बाद में इनकी शादी हो जाएगी। आपको बता दें, कृति सेनन और प्रभास के लव अफेयर की खबरें तब आग की तरह फैलने लगी जब कृति के को- स्टार वरुण धवन ने फिल्म ‘भेड़िया’ के प्रमोशन के दौरान एक बयान दिया। बस इसके बाद कृति और प्रभास के कई क्लिप्स सोशल मीडिया पर वायरल होने लगे और लोग इन्हे लेकर ऐसी बातें फैलाने लगे।

हालांकि अभी तक न तो कृति और न ही प्रभास ने अपने रिश्ते पर कोई बयान दिया था। लेकिन अब सगाई और शादी की खबरों के बीच फाइनली एक्ट्रेस ने अपने रिश्ते की सच्चाई दुनिया को बता दी है। अब एक्ट्रेस ने अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया आकउंट से अपने और प्रभास के बारे में उड़ रही इन खबरों पर रिएक्ट किया है और फैंस को सच बता दिया है।

कृति ने जो कहा है उसके बाद अब सभी को ये तो पता चल जायेगा कि आखिर इनके बीच क्या चल रहा है लेकिन उससे लोगों को मायूसी भी होगी। दरअसल, एक्ट्रेस इन सभी मीडिया रिपोर्ट्स को गलत बताया है। उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, ‘ये ना तो प्यार है और ना ही PR। हमारा भेड़िया रियलिटी शो में थोड़ा ज्यादा ही वाइल्ड हो गया था और उसकी मजाक मस्ती एक बड़ा रुमर बन गई। इससे पहले कुछ मीडिया पोर्टल मेरी वेडिंग डेट अनाउंस कर दे- मैं आप लोगों का बबल बर्स्ट कर दूं। ये सभी रूमर्स बिल्कुल बेसलेस हैं।’

अब कृति की इस स्टेटमेंट के बाद उम्मीद है कि उनका नाम प्रभास से जुड़ना बंद हो जाएगा और लोगों की सारी कन्फ्यूजन भी दूर हो जाएगी। वही फिल्म ‘आदिपुरुष’ की बात करे तो इस फिल्म में कृति सेनन और प्रभास पहली बार एक साथ नज़र आने वाले हैं। ये फिल्म 2023 में सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
Advertisement
Advertisement

Join Channel