W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Gujarati film Lalo Krishna : Box Office पर गुजरात का तूफान लालो कृष्ण सदा सहायते, ने रच दिया इतिहास

03:59 PM Nov 26, 2025 IST | Sneha Rai
gujarati film lalo krishna   box office पर गुजरात का तूफान लालो कृष्ण सदा सहायते  ने रच दिया इतिहास
Gujarati film Lalo Krishna-Source : Social Media

Gujarati film Lalo Krishna : गुजराती सिनेमा इन दिनों जबरदस्त उछाल पर है। लंबे समय तक केवल पारिवारिक ड्रामा, कॉमेडी और लोककथाओं की कहानियों तक सीमित रहने वाली गुजराती फिल्म इंडस्ट्री आज नए दौर का सुनहरा अध्याय लिख रही है। इसी कड़ी में हाल ही रिलीज हुई फिल्म ‘लालो कृष्ण’ ने कमाई के ऐसे झंडे गाड़े हैं कि पूरे देश का ध्यान इस ओर खिंच गया है। यह फिल्म अब 100 करोड़ क्लब की ओर तेजी से बढ़ रही है, और अगर ऐसा होता है, तो गुजराती सिनेमा के 93 साल के इतिहास में यह पहली फिल्म होगी जो यह उपलब्धि हासिल करेगी।

Advertisement

Gujarati film Lalo Krishna : गुजराती सिनेमा में आया क्रांति का समय

Gujarati film Lalo Krishna-Source : Social Media
Gujarati film Lalo Krishna-Source : Social Media

गुजराती फिल्म इंडस्ट्री ने कई दशक तक दर्शकों की सीमित संख्या, कम बजट और छोटे बाजार में अपने को समेटकर रखा था। लेकिन पिछले कुछ वर्षों में कंटेंट-ड्रिवन फिल्मों, नए निर्देशकों और अलग-अलग विषयों पर काम करने वाले कलाकारों ने इस इंडस्ट्री को नई पहचान दी। ‘लालो कृष्ण’ उसी बदलाव की मिसाल है एक ऐसी फिल्म जिसने दर्शकों को थिएटर तक खींचने में असाधारण सफलता हासिल की है।

Advertisement

कहानी जो दिलों को छू गई।

Gujarati film Lalo Krishna-Source : Social Media
Gujarati film Lalo Krishna-Source : Social Media

‘लालो कृष्ण’ की सबसे बड़ी ताकत उसकी कहानी है। फिल्म ग्रामीण गुजरात की पृष्ठभूमि में बनी है, जहाँ परंपरा, रिश्ते, मूल्य और संघर्ष आपस में जुड़े हुए हैं।
कहानी एक ऐसे आम इंसान लालो के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसकी सोच सरल है लेकिन हौसले मजबूत। उसके जीवन में आने वाली चुनौतियाँ, संघर्ष और प्रेम ये सब दर्शकों को अपनी कहानी जैसा अहसास कराते हैं।फिल्म में एमोशनल ड्रामा, मजबूत संवाद, लोकेशन का असली अंदाज़ और धड़कनों को छू लेने वाला संगीत सब कुछ है जो दर्शक थिएटर में देखने आते हैं।

Advertisement

Lalo Krishna collection : Box Office पर मचाया मूवी ने धमाल

Gujarati film Lalo Krishna-Source : Social Media
Gujarati film Lalo Krishna-Source : Social Media

फिल्म को वीकेंड में काफी अच्छा फायदा मिल रहा है. अगर ये फिल्म पिछले 2 हफ्तों के वीकेंड के कलेक्शन जैसा फ्लो मेंटेन कर पाती है तो आने वाले वक्त में इसके लिए 100 करोड़ रुपए की राह मुश्किल नहीं होगी. पहली गुजराती फिल्म साल 1932 में आई थी. तबके बाद से अब तक कोई भी फिल्म गुजराती सिनेमा के इतिहास में ऐसी नहीं रही हैं जिन्होंने 100 करोड़ के आसपास का भी कलेक्शन किया हो. लेकिन लालो कृष्ण सदा सहायते इस मुकाम को हासिल करने वाली पहली फिल्म बन सकती है. फिल्म की कमाई के आंकड़े लगातार आ रहे हैं जो इसकी सफलता की दास्ता बयां कर रहे हैं।

कृष्ण भक्ति पर आधारित हैं फिल्म

Gujarati film Lalo Krishna-Source : Social Media
Gujarati film Lalo Krishna-Source : Social Media

'लालो-कृष्ण सदा सहायते' की कहानी कृष्ण भक्ति पर आधारित है। फिल्म की धीमी शुरुआत के बावजूद, दर्शकों के बीच इसकी लोकप्रियता लगातार बढ़ती गई। माउथ पब्लिसिटी और सोशल मीडिया पर चर्चाओं ने फिल्म को इस मुकाम तक पहुंचाया है। फिल्म की सादगी और भक्ति भाव ने लोगों के दिलों को छू लिया है।यह फिल्म साबित करती है कि अच्छी कहानी और दमदार अभिनय के साथ कम बजट में भी बड़ी हिट दी जा सकती है।

'Lalo Krishna Sada Saahayte' ने यह साबित कर दिया है कि गुजराती सिनेमा में भी बड़े रिकॉर्ड तोड़ने की क्षमता है। यह फिल्म आने वाली पीढ़ियों के लिए एक मिसाल बनेगी। यह फिल्म साबित करती है कि अच्छी कहानी और दमदार अभिनय के साथ कम बजट में भी बड़ी हिट दी जा सकती है। 'लालो-कृष्ण सदा सहायते' ने यह साबित कर दिया है कि गुजराती सिनेमा में भी बड़े रिकॉर्ड तोड़ने की क्षमता है। यह फिल्म आने वाली पीढ़ियों के लिए एक मिसाल बनेगी।

अनकित सखिया की 'लालो- कृष्णा सदा सहायते

Gujarati film Lalo Krishna-Source : Social Media
Gujarati film Lalo Krishna-Source : Social Media

गुजराती सिनेमा में इतिहास रचने जा रहा है। अंकित सकिया की फिल्म 'लालो-कृष्ण सदा सहायते' जल्द ही सबसे ज्यादा कमाई करने वाली गुजराती फिल्म बनने वाली है। यह फिल्म एक भक्ति ड्रामा है और इसने बॉक्स ऑफिस पर एक महीने से ज्यादा का समय बिता लिया है। शुरुआत में फिल्म की कमाई धीमी थी और किसी को उम्मीद नहीं थी कि यह इतनी बड़ी हिट साबित होगी। इस फिल्म के निर्देशक अंकित सकिया हैं। इसमें करण जोशी, रीवा रच्छ, श्रुहद गोस्वामी, अंशु जोशी और किनल नायक जैसे कलाकार मुख्य भूमिकाओं में हैं। खास बात यह है कि यह फिल्म सिर्फ 50 लाख रुपये के बजट में बनी है।

Also Read : Dharmendra Sholay Re-release : Dharmendra का फैंस को तोहफा शोले का 4K रिस्टोर्ड वर्जन कब होगा रिलीज़ ?

Advertisement
Author Image

Advertisement
Advertisement
×