Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट मैच में जेम्स एंडरसन ने तोड़ा एक और रिकॉर्ड, इस भारतीय खिलाड़ी को किया पीछे

जहाँ एक तरफ कई खिलाड़ी 40 की उम्र क्रिकेट को छोड़ चुके होते हैं तो वहीँ एक जेम्स एंडरसन है, जो इस उम्र में भी अच्छे-अच्छे बल्लेबाज़ों को पवेलियन का रास्ता दिखा रहे है। वहीँ इस मैच में दोनों पारियों को मिलाकर पांच विकेट लेने वाले एंडरसन के इंटरनेशनल क्रिकेट में 389 मैचों में 959 विकेट हो गए है

11:43 AM Dec 06, 2022 IST | Desk Team

जहाँ एक तरफ कई खिलाड़ी 40 की उम्र क्रिकेट को छोड़ चुके होते हैं तो वहीँ एक जेम्स एंडरसन है, जो इस उम्र में भी अच्छे-अच्छे बल्लेबाज़ों को पवेलियन का रास्ता दिखा रहे है। वहीँ इस मैच में दोनों पारियों को मिलाकर पांच विकेट लेने वाले एंडरसन के इंटरनेशनल क्रिकेट में 389 मैचों में 959 विकेट हो गए है

सोमवार को रावलपिंडी में खेले गए टेस्ट मैच में काफी कुछ देखने को मिला। जहाँ एक तरफ बेन स्टोक्स की टीम की आक्रामक अप्रोच देखने को मिली तो वहीँ दूसरी तरफ पाकिस्तान की तरफ से इस मैच को बस कैसे भी हारने से बचने की कोशिश दिखाई दी। लेकिन इंग्लैंड के सामने ये सारी कोशिशें बेकार गयी और अंत में इंग्लैंड की टीम ने इस रोमांचक मुकाबले को 74 रन से अपने किया। इस जीत में इंग्लैंड के तेज़ गेंदबाज़ो का बड़ा रोल रहा। जेम्स एंडरसन और ओली रॉबिंसन ने चार-चार विकेट लिए। दूसरी पारी में चार विकेट लेने के साथ ही जेम्स एंडरसन ने भारत के अनिल कुंबले के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। 
Advertisement
जहाँ एक तरफ कई खिलाड़ी 40 की उम्र क्रिकेट को छोड़ चुके होते हैं तो वहीँ एक जेम्स एंडरसन है, जो इस उम्र में भी अच्छे-अच्छे बल्लेबाज़ों को पवेलियन का रास्ता दिखा रहे है। वहीँ इस मैच में दोनों पारियों को मिलाकर पांच विकेट लेने वाले एंडरसन के इंटरनेशनल क्रिकेट में 389 मैचों में 959 विकेट हो गए है और इसी के साथ एंडरसन ने अनिल कुंबले के 956 विकेट के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया है। अब इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने की लिस्ट में एंडरसन तीसरे नंबर पर आ गए है। अब उनसे आगे केवल ऑस्ट्रेलिया के शेन वॉर्न और श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन है। शेन वॉर्न के नाम 339 मैचों में 1001 विकेट है और मुरलीधरन के नाम 495 मैचों में 1347 विकेट है।
जेम्स एंडरसन के अगर इंटरनेशनल क्रिकेट करियर की बात करें तो, उन्होंने 176 टेस्ट मैच में 26.15 की औसत से 672 विकेट लिए है। वनडे क्रिकेट में 194 मैचों में 29.22 की औसत से 269 विकेट है और 19 टी20 मुकाबलों में 30 की औसत से 18 विकेट है। 
Advertisement
Next Article