Shahrukh-Deepika के साथ चेन्नई में नजर आए 'जवान' डायरेक्टर Atlee, क्या दीपिका भी है फिल्म का हिस्सा..?
फैंस को लगता है कि पठान के साथ-साथ दीपिका जवान में भी शाहरुख संग नजर आएंगी। हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रही है। वीडियो में शाहरुख, एटली और दीपिका एकसाथ दिखाई पड़ रहे हैं। आइए जानते है क्या है पूरा माजरा।
बॉलीवुड के किंग खान इन
दिनों अपनी फिल्म ‘जवान’ की शूटिंग में व्यस्त है। फिल्म को साउथ डायरेक्टर एटली निर्देशित
कर रहे हैं। फिल्म में पहली बार नयनतारा शाहरुख खान के साथ दिखाई देंगी। वहीं,
इसके साथ-साथ शाहरुख अपनी अन्य दो फिल्में ‘पठान’ और ‘डंकी’ की भी शूटिंग कर रहे हैं।
राजकुमार हिरानी की ‘डंकी’ में शाहरुख पहली बार तापसी पन्नू संग दिखाई देंगे। यशराज
की ‘पठान’ में शाहरुख और दीपिका की हिट जोड़ी एकबार फिर दिखेगी। लेकिन फैंस को लगता
है कि ‘पठान’ के साथ-साथ दीपिका ‘जवान’ में भी शाहरुख संग नजर आएंगी। हाल ही में सोशल
मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रही है। वीडियो में शाहरुख, एटली और दीपिका एकसाथ
दिखाई पड़ रहे हैं। आइए जानते है क्या है पूरा माजरा।
चेन्नई में एकसाथ नजर आए
दीपिका-शाहरुख और एटली
हाल ही में शाहरुख-दीपिका
को चेन्नई के एयरपोर्ट पर साथ में देखा गया। वीडियो में शाहरुख की फिल्म ‘जवान’ के
डायरेक्टर एटली भी नजर आ रहे हैं। वीडियो के सोशल मीडिया पर शेयर करते ही इस बात
को हवा मिल गई कि दीपिका भी ‘जवान’ में नजर आ सकती है।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में दीपिका को चेन्नई
एयरपोर्ट पर एक बस से उतरते और शाहरुख को एक कार के पास कुछ लोगों से बातें करते
देखा जा सकता है। एटली भी कुछ लोगों के साथ वॉक करते नजर आए। वहीं वीडियो के दूसरे
पार्ट में तीनों को किसी बात पर जोर से हंसते हुए देखा गया।
फैंस पूछ रहे सवाल
शाहरुख-दीपिका के
फैंस इस वीडियो को देखने का बाद काफी एक्साइटेड नजर आ रहे हैं। कमेंट में फैंस
दोनों पर जमकर प्यार लुटा रहे हैं। वहीं, कोई पूछ रहा है ‘’क्या दीपिका भी ‘जवान का हिस्सा हैं?’’ एक यूजर ने कहा है, ‘’हो सकता है कि इस शेड्यूल में दीपिका का शॉट
शूट किया जाए।’’

करते हुए यह भी लिखा, ‘’वाह, साथ में एक और फिल्म।’’ सोशल मीडिया पर लोग तरह-तरह के कमेंट कर रहे
है। अब तो फिल्म रिलीज के बाद ही सच्चाई का पता लग पाएगा।