अमेरिका : बाइडन के शपथ समारोह में हमले की आशंका, वाशिंगटन DC में बढ़ाई गई सुरक्षा
20 जनवरी को बाइडन के राष्ट्रपति पद की शपथ ग्रहण से पहले वाशिंगटन डीसी में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। वहीं 15 जनवरी से 21 जनवरी तक 13 मेट्रो स्टेशन बंद रहेंगे।
01:22 PM Jan 14, 2021 IST | Desk Team
अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव में जो बाइडन की जीत के बाद डोनाल्ड ट्रंप समर्थकों द्वारा कैपिटल हिल्स में प्रदर्शन और हिंसा की गई। 20 जनवरी को बाइडन के राष्ट्रपति पद की शपथ ग्रहण से पहले वाशिंगटन डीसी में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। वहीं 15 जनवरी से 21 जनवरी तक 13 मेट्रो स्टेशन बंद रहेंगे।
Advertisement
कैपिटल पर हमला करने के बाद संभावित खतरों को भांपते हुए वाशिंगटन के सभी प्रमुख व्यवसायिक केंद्रों में सुरक्षा कड़ी की गई है। यहां कई ब्लॉक में अतिरिक्त बाड़ लगा दी गई। बुधवार को सड़कों से कार या स्कूटर भी गायब दिखे। कोई पर्यटक भी यहां नजर नहीं आया। बस सुबह की सैर पर निकले कुछ लोग और निर्माण कार्य में लगे मजदूर यहां नजर आएं।
अमेरिका : यूट्यूब ने ट्रंप के चैनल पर सात दिनों के लिए लगायी अस्थायी रोक
बाइडेन के शपथ ग्रहण से पहले राजधानी की सुरक्षा में मदद करने के लिए कुल 20,000 राष्ट्रीय गार्डमैन को अब वाशिंगटन पर उतरने के लिए कहा गया है। डीसी में पहले से ही 6,200 सैनिक तैनात हैं। शनिवार तक कम से कम इसकी संख्या 10,000 होगी। सैनिकों को अब केवल सुरक्षा उपकरण ले जाने के लिए अधिकृत करने के बाद हथकड़ी और राइफल ले जाने की मंजूरी दी गई है।
वाशिंगटन में 20 जनवरी तक लॉकडाउन लगा है। व्हाइट हाउस से दो ब्लॉक दूर ‘नेशनल गार्ड’ के वर्दीधारी कर्मी एक बस से उतर कर एक होटल में जाते दिखे। वाशिंगटन की मेयर मुरियल बाउजर ने कहा पिछले सप्ताह कैपिटल पर निवर्तमान राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के समर्थकों के ‘‘हिंसक विद्रोह’’ ने ‘‘59वें उद्घाटन समारोह के लिए हमारे संघीय साझेदारों के साथ हमारे काम करने के तरीके को प्रभावित किया है।’’
US : डोनाल्ड ट्रंप बोले- देश में अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पहले कभी इतनी खतरे में नहीं थी
कैपिटल बिल्डिंग (अमेरिकी संसद भवन) में पिछले सप्ताह हुई हिंसा के बाद एफबीआई ने आगाह किया है कि अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडन के कार्यभार संभालने के कुछ दिन पहले वाशिंगटन और सभी 50 राज्यों की राजधानियों में संसद भवनों पर ट्रंप समर्थकों के हथियारबंद प्रदर्शनों की योजना बनाई गई है।
गौरतलब है कि राष्ट्रपति ट्रंप ने हार स्वीकार नहीं की है और वह लगातार तीन नवम्बर को हुए चुनाव में धोखाधड़ी के बेबुनियाद दावे करते रहे हैं। उनके इन दावों के बीच ही, कैपिटल बिल्डिंग (अमेरिकी संसद भवन) में ट्रंप के समर्थकों ने धावा बोला था और हिंसा की थी, जिसमें कैपिटल पुलिस के एक अधिकारी तथा चार अन्य लोगों की मौत हो गई थी।
Advertisement