टी20 वर्ल्ड कप में हैट्रिक लेने वाले छठे गेंदबाज़ बने जोशुआ लिटिल, न्यूज़ीलैंड के खिलाफ किया कारनामा
टी20 वर्ल्ड कप में आज आयरलैंड और न्यूज़ीलैंड के बीच मुकाबला खेला गया। जहाँ न्यूज़ीलैंड की टीम ने पहले बैटिंग करते हुए केन विल्लियम्सन के अर्धशतक की मदद से 20 ओवर में 186 रन बनाए। वहीँ आयरलैंड की तरफ से पारी का 19वां ओवर डालने आए जोशुआ लिटिल ने बेहतरीन गेंदबाज़ी करते हुए इस ओवर में सिर्फ तीन रन दिए और लगातार तीन गेंदों पर तीन विकेट लिए।
04:42 PM Nov 04, 2022 IST | Desk Team
क्रिकेट के खले में हैट्रिक लेना काफी मुश्किल काम होता है। खासकर टी20 क्रिकेट में जिसमें हमेशा बल्लेबाज़ का बोलबाला रहता है। टी20 क्रिकट में ज्यादातर बल्लेबाज़ों द्वारा बड़े शॉट छक्के चौके देखने को मिलते है और गेंदबाज़ो की खूब पिटाई भी होती है। लेकिन इन्ही के बीच कुछ गेंदबाज़ होते हैं जो बल्लेबाज़ों के ऊपर अटैक कर विकेट निकालते है। आज आयरलैंड और न्यूज़ीलैंड मैच के दौरान हमे जोशुआ लिटिल द्वारा बेहतरीन गेंदबाज़ी देखने को मिली और उन्होंने ने इस वर्ल्ड कप की दूसरी हैट-ट्रिक ली और इस मैच में 4 ओवर में सिर्फ 22 रन दिए और कुल विकेट लिए।
Advertisement

टी20 वर्ल्ड कप में आज आयरलैंड और न्यूज़ीलैंड के बीच मुकाबला खेला गया। जहाँ न्यूज़ीलैंड की टीम ने पहले बैटिंग करते हुए केन विल्लियम्सन के अर्धशतक की मदद से 20 ओवर में 186 रन बनाए। वहीँ आयरलैंड की तरफ से पारी का 19वां ओवर डालने आए जोशुआ लिटिल ने बेहतरीन गेंदबाज़ी करते हुए इस ओवर में सिर्फ तीन रन दिए और लगातार तीन गेंदों पर तीन विकेट लिए। लिटिल ने ओवर की दूसरी गेंद पर सेट बल्लेबाज़ केन विलियमसन को डेलानी के हाथो कैच आउट कराया। उसके बाद तीसरी गेंद पर जेम्स नीशम को एलबीडबल्यू आउट किया और चौथी गेंद पर लेंथ बॉल डालकर मिचेल सेंटनर को भी एलबीडबल्यू आउट किया और इस टी20 वर्ल्ड कप की दूसरी हैट्रिक ली। जोशुआ लिटिल आयरलैंड के दूसरे गेंदबाज़ है टी20 वर्ल्ड कप में हैट्रिक लेने वाले। उनसे पहले 2021 वर्ल्ड कप में कर्टिस कैंपर ने नीदरलैंड के खिलाफ ली थी।

Advertisement
2022 टी20 वर्ल्ड कप में लिटिल से पहले यूएई के कार्तिक मयप्पन ने श्रीलंका के खिलाफ क्वालीफायर मुकाबले में ली थी। लिटिल द्वारा ली गई यह हैट्रिक इंटरनेशनल टी20 क्रिकेट 40वीं हैट्रिक है। वहीँ टी20 वर्ल्ड कप में यह 6ठी हैट्रिक है। टी20 वर्ल्ड कप में सबसे पहले यह अजूबा करने वाले ऑस्ट्रेलिया के तेज़ गेंदबाज़ ब्रेट ली थे, जिन्होंने 2007 वर्ल्ड कप में बांग्लादेश के खिलाफ यह कारनामा किया था।
Advertisement