Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

JSY 2022: इस योजना के अंतर्गत सरकार उठाती है गर्भवती महिलाओं का पूरा खर्चा, जानिए कैसे करें अप्लाई

आज हम आपको भारत सरकार की एक महत्वाकांक्षी योजना के बारे में बताने वाले हैं। केंद्र सरकार और राज्य सरकार समय-समय पर महिलाओं के लिए अलग-अलग तरह की स्कीम्स लेकर आती रहती…

04:24 PM Apr 18, 2022 IST | Desk Team

आज हम आपको भारत सरकार की एक महत्वाकांक्षी योजना के बारे में बताने वाले हैं। केंद्र सरकार और राज्य सरकार समय-समय पर महिलाओं के लिए अलग-अलग तरह की स्कीम्स लेकर आती रहती…

आज हम आपको भारत सरकार की एक महत्वाकांक्षी योजना के बारे में बताने वाले हैं। केंद्र सरकार और राज्य सरकार समय-समय पर महिलाओं के लिए अलग-अलग तरह की स्कीम्स लेकर आती रहती है। इस स्कीम के जरिए  जब भी कोई महिला गर्भवती रहती है तो उस समय उसे आर्थिक रूप से मदद की जरूरत रहती है जिससे वह पूरी प्रेगनेंसी के दौरान अपने खाने पीने से लेकर अपने स्वास्थ्य का पूरा ध्यान रख सकें। जिसको लेकर केंद्र एक योजना बनाई हैं।
Advertisement
इस स्कीम का नाम प्रधानमंत्री जननी सुरक्षा योजना है।महिलाओं और शिशु के मृत्यु दर को कम करने के लिए सरकार ने जननी सुरक्षा योजना की शुरुआत की है। इस योजना के तहत सरकार उन लोगों की मदद करती है जो आर्थिक रूप से कमजोर हैं। इस योजना के द्वारा सरकार कमजोर आय वर्ग से संबंध रखने वाली महिलाओं को आर्थिक और स्वास्थ्य संबंधी मदद देती है।
इन महिलाओं को मिलता जननी सुरक्षा योजना का लाभ?
योजना का लाभ केवल वह महिलाएं उठा सकती है जो गरीबी रेखा  के नीचे रहती है। गरीब महिलाओं की डिलेवरी और दवाई के खर्चों को सरकार उठाती है। इस योजना के तहत महिलाओं को प्रसव के दौरान 1400 रुपये की आर्थिक सहायता दी जाती है। इसके अलावा आशा को 600 रुपये दिए जाते हैं। वहीं शहरी क्षेत्रों में रहने वाली महिलाओं को डिलीवरी होने के बाद 1 हजार रुपये की वित्तीय सहायता दी जाती है। इसके अलावा आशा को 400 रुपये की सहायता राशि दी जाती है। 
योजना का लाभ उठाने की पात्रता-
महिला की उम्र 19 साल से अधिक होनी चाहिए और  केवल उन महिलाओं को इस योजना का लाभ मिलेगा जिनका यह पहला या दूसरा बच्चा होगा। 
अगर आप भी जननी सुरक्षा योजना का लाभ उठाना चाहती हैं, तो इसके लिए आपको ऑनलाइन आवेदन करना होगा।https://www.nhm.gov.in/index1.php?lang=1&level=3&sublinkid=841&lid=309  यहां आपको एक आवेदन फॉर्म मिलेगा जिसमें सारी जानकारी भरकर जमा कर दें। आपके आवेदन की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।
Advertisement
Next Article