फुल स्वैग में दिखे 'कालीन भईया', सिंपल लुक छोड़ स्टाइलिश अंदाज में Pankaj Tripathi ने दिए जबरजस्त पोज
पंकज त्रिपाठी ओटीटी की दुनिया में तो छाए ही रहते है, लेकिन इन दिनों उनका नया लुक इंटरनेट पर काफी धमाल मचा रहा है। हाल ही में उन्होंने बेहद स्टाइलिश फोटोशूट किया है, जिसमें उनका स्वैग और स्टाइल देखते ही बनता है। हमेशा सिंपल और सादगी भरे अंदाज में दिखने वाले पंकज ने इस स्टाइलिश फोटोशूट देख लोगभी काफी हैरान है।
पंकज त्रिपाठी एक ऐसे स्टार है , जिन्होंने कड़ी मेहनत और अपने
बेहतरीन काम से बॉलीवुड की दुनिया में अपनी खास जगह बनाई। पंकज फिल्मों
में तो शानदार अभिनय करते ही है, लेकिन अगर ऐसा कहा जाए कि पंकज ओटीटी की दुनिया
में राज करते है, तो ये कहना भी गलत नहीं होगा। पंकज त्रिपाठी आज अपने करियर में जितने सफल मुकाम
पर है, अपनी असल जिंदगी में उतने ही सिंपल और सादगी भरा जीवन जीते है। हाल ही में पंकज
त्रिपाठी का एक ऐसा लुक वायरल हुआ है, जिस लुक में शायद ही उनको पहले कभी देखा गया
होगा।
पंकज त्रिपाठी ओटीटी
की दुनिया में एक खास पहचान रखते है। आज भी वो वेब सीरीज ‘मिर्जापुर’ के किरदार ‘कालीन भैया’ के नाम से मशहूर
है। इसके बाद पंकज त्रिपाठी ‘क्रिमिनल जस्टिस’ वेब सीरीज में ‘माधव मिश्रा’ के किरदार में नजर आए। इस किरदार ने भी लोगों का दिल
जीत लिया। हाल ही में ‘क्रिमिनल जस्टिस 3′ रिलीज हुई है, जिसे
दर्शक काफी पसंद कर रहे है, लेकिन इस सीरीज से ज्यादा चर्चा पंकज के उस लुक की हो रही है जिसमें वो काफी
स्मार्ट और कूल लग रहे है। उनके इस अंदाज को देखकर फैंस को भी अब झटका लग गया है।
पंकज त्रिपाठी
ओटीटी की दुनिया में तो छाए ही रहते है, लेकिन इन दिनों उनका नया लुक इंटरनेट पर
काफी धमाल मचा रहा है। हाल ही में उन्होंने बेहद स्टाइलिश फोटोशूट किया है,
जिसमें उनका स्वैग और स्टाइल देखते ही बनता है। इस लुक में पंकज काफी डैशिंग लग
रहे है। हमेशा सिंपल और सादगी भरे अंदाज में दिखने वाले पंकज ने इस फोटोशूट के लिए
ब्लैक ब्लेजर ,पैंट औप सफेद टीशर्ट कैरी किया हुआ है। साथ ही उनके बाल और चश्मे लुक को कंप्लीट कर
रहे है।
पंकज त्रिपाठी के
इस लेटेस्ट और स्टाइलिश फोटोशूट की तस्वीरें सामने आने के बाद अब फैंस भी उनकी
तारीफ करने से खुद को रोक नहीं पा रहे है। लोग तरह तरह के कमेंट करके इन तस्वीरों
पर अपना प्यार लुटा रहे है। एक यूजर ने लिखा,’ कालीन भईया क्या
लग रहे हो’, तो वहीं किसी ने लिखा,’ जलवा है त्रिपाठी जी का’ । अपने कालीन
भईया को इस अंदाज में देखकर लोग भी अब उनकी तारीफ करते थक नहीं रहे है।
पंकज त्रिपाठी की
वेब सीरीज ‘क्रिमिनल जस्टिस 3′ डिज्नी प्लस हॉट
स्टार पर कुछ दिन पहले ही रिलीज हुई है। इसके पहले के सीजन को दर्शकों का ढेर सारा
प्यार मिला और अब तीसरे सीजन को भी लोगों से काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है।