शाहरुख खान को सामने देख कार्तिक आर्यन ने ऐसे किया रिएक्ट, बादशाह ने गले मिलकर बनाया एक्टर का दिन
शाहरुख खान और कार्तिक आर्यन का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें दोनों एक साथ प्यारा मोमेंट शेयर करते नजर आ रहे हैं। वीडियो में शाहरुख, कार्तिक के गाल थपथपाते दिख रहे हैं।
शाहरुख खान को
बॉलीवुड का किंग खान कहा जाता है क्योंकि दुनिया के हर कोने में उनका एक ना एक फैन
मौजूद है। दर्शक उनके हर अंदाज को पसंद करता है आज भी रोमांटिक हीरो के बारे में
पूछते ही लोग सबसे पहले शाहरुख खान का नाम लेते है। आम लोग ही नहीं बल्कि कई
सेलेब्स भी किंग खान के दीवाने है।
इतना ही नहीं कई ऐसे
भी कलाकार हैं जिन्होंने शाहरुख को बड़े पर्दे पर देखने के बाद हीरो बनने का सपना
देखा था। शाहरुख की ही तरह एक यंग टैलेंट भी बॉलीवुड में मौजूद है जिसकी फीमेल फैन
फॉलोइंग का कोई जवाब नहीं है। इन दोनों स्टार्स का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी
देखा जा रहा है जिसमें कार्तिक और शाहरुख दोनों एक दूसरे को गले लगाते दिखाई दे
रहे हैं।
एक पपराज़ी अकाउंट के इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए एक वीडियो में, शाहरुख और कार्तिक आर्यन को व्हाइट ड्रेस पहने और
मोटरसाइकिल के बगल में खड़े देखा गया। दोनों पहले तो झुके और गले मिले, जिसके बाद शाहरुख ने कार्तिक के गाल पर प्यार
से थपकी दी। वे हंसते-हंसते बातें करते रहे, इसी दौरान शाहरुख बाइक पर बैठने लगे।
शाहरुख और कार्तिक को यू एक साथ देखकर दोनों की फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं
है। इस वीडियो पर फैंस जमकर प्यार लुटा रहे है। वहीं शाहरुख के फैंस उनके लोगों से
इंटरैक्ट करने की तारीफ कर रहे है। वीडियो को अब तक 3 लाख से ज्यादा लाइक्स मिल
चुके है वहीं लोग वीडियो पर लोग खूब कॉमेंट कर रहे हैं।
शाहरुख की तारीफ करते हुए एक यूजर ने लिखा, ‘गुरु, कई सितारों के लिए प्रेरणा। वह जिस तरह से
कार्तिक को बधाई देते हैं वह बहुत ही प्यारा है।’ दूसरे फैन ने उन्हें ‘सेल्फ मेड स्टार्स एंड लेजेंड्स‘ कहा। एक ने कॉमेंट किया, ‘देखिए, जिस तरह से वह कार्तिक के गाल को छूते हैं वह
कितने विनम्र हैं। वह एक सच्चे रॉकस्टार हैं।’
वर्क फ्रंट की बात करें तो शाहरुख खान जल्द ही फिल्म पठान में नजर आने वाले
है। इस फिल्म में उनके साथ दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम दिखाई देने वाले हैं।
इसके अलावा किंग खान फिल्म जवान में नयनतारा और डंकी में तापसी पन्नू के साथ नजर
आने वाले हैं। वहीं कार्तिक आर्यन अपनी अगली फिल्म शहजादे में कृति सेनन संग
रोमांस करते दिखने वाले हैं।