के एल राहुल जल्द लेने वाले है अथिया के साथ सात फेरे ?
पिछले कुछ समय से भारतीय बल्लेबाज़ के एल राहुल बॉलीवुड एक्ट्रेस अथिया शेट्टी को डेट कर रह है। अब मीडिया खबरों के मुताबिक ये कपल जल्द ही शादी के बंधन में बंधने जा रहे। रिपोर्ट्स के मुताबिक अगले तीन महीने में अथिया और राहुल शादी करते सकते है।
पिछले कुछ समय से भारतीय बल्लेबाज़ के एल राहुल बॉलीवुड एक्ट्रेस अथिया शेट्टी को डेट कर रह है। अब मीडिया खबरों के मुताबिक ये कपल जल्द ही शादी के बंधन में बंधने जा रहे। रिपोर्ट्स के मुताबिक अगले तीन महीने में अथिया और राहुल शादी करते सकते है।
बॉलीवुड के अन्ना कहे जाने वाले सुनील शेट्टी की बेटी अथिया शेट्टी और भारत के स्टार बल्लेबाज़ के एल राहुल पिछले तीन साल से रिलेशनशिप में है। दोनों कपल ने पिछले साल इंस्टग्राम पोस्ट के द्वारा अपने रिलेशनशिप को दुनिया के सामने ज़ाहिर किया था। उसके बाद फिल्म तड़प की स्क्रीनिंग के वक्त दोनों लव बर्ड्स साथ में पहली बार किसी इवेंट में शामिल हुआ थे। उसके बाद से दोनों ही अपने प्यार को ज़ाहिर करने में नहीं चुकेते। अक्सर ये कपल एक दूसरे की फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर करते रहते है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार हाल ही में अथिया के पेरेंट्स राहुल के पेरेंट्स से मिले थे। कहा जा रहा है की इस शादी की सब प्लानिंग अथिया खुद कर रही है। राहुल और अथिया ने अपने पेरेंट्स को अपना नया घर भी दिखाया जिसमें शादी के बाद दोनों कपल साथ में रहेंगे। शादी मुंबई में ही होगी जहाँ ग्रैंड सेलिब्रेशन की तयारी है।
आपको बता दें की के एल राहुल फिलहाल इंडिया टीम से चोट के कारण बहार चल रहे है और अभी वो जर्मनी में अपनी सर्जरी के लिए गए हुए थे और सर्जरी अच्छे से हो गई है। राहुल ने इसकी जानकारी सोशल मीडिया के माध्यम से दी थी और हाल ही में प्रैक्टिस करते हुए वीडियो भी शेयर की थी।
आपको बता दे की इसे पहले भी भारतीय क्रिकेटर्स ने बॉलीवुड एक्ट्रेस के साथ सात फेरे लिए है, जैसे हाल ही में विराट कोहली और अनुष्का शर्मा, हार्दिक पंड्या एवं नताशा स्टेनकोविक, युवराज सिंह और हेज़ल कीच, गीता बसरा और हरभजन सिंह, और इस लिस्ट में अब राहुल और अथिया भी जल्दी जल्दी शामिल होने वाले है।