Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

रूखे-बेजान बालों को चमकाने के लिए करें खट्टी दही का इस्तेमाल, रिजल्ट देख दोबारा यूज नहीं करेंगे कंडीशनर

अक्सर ऐसा होता है जब दही बहुत ज्यादा खट्टी हो जाती है तो फिर उसे खाने का मन नहीं करता है। यही नहीं एक बार दही खट्टी होने के बाद इसका इस्तेमाल किसी भी चीज में नहीं किया जाता है। अब ऐसे में सिर्फ एक ऑप्शन होता है कि जब ये दही उपयोग में नहीं आती तो इसे फेक दिया जाता है।

06:25 PM Apr 23, 2022 IST | Desk Team

अक्सर ऐसा होता है जब दही बहुत ज्यादा खट्टी हो जाती है तो फिर उसे खाने का मन नहीं करता है। यही नहीं एक बार दही खट्टी होने के बाद इसका इस्तेमाल किसी भी चीज में नहीं किया जाता है। अब ऐसे में सिर्फ एक ऑप्शन होता है कि जब ये दही उपयोग में नहीं आती तो इसे फेक दिया जाता है।

अक्सर ऐसा होता है जब दही बहुत ज्यादा खट्टी हो जाती है तो फिर उसे खाने का मन नहीं करता है। यही नहीं एक बार दही खट्टी होने के बाद इसका इस्तेमाल किसी भी चीज में नहीं किया जाता है। अब ऐसे में सिर्फ एक ऑप्शन होता है कि जब ये दही उपयोग में नहीं आती तो इसे फेक दिया जाता है।  
Advertisement
मगर ध्यान रहे इसको फेंकने कि बजाए आप चाहें तो इसका यूज अपने बालों को खूबसूरत बनाने के लिए कर सकते हैं। जी हां, अगर गर्मियों के दिनों में बालों की अच्छे से देखभाल नहीं की जाये तो आपके बाल रफ और डैमेज होने लग जाते हैं और यही वजह होती है कि इसी के साथ आपके बालों की ग्रोथ वहीं रूक जाती है।
शरीर की तरह बालों को भी स्वस्थ रखने के लिए इन्हें एक्स्ट्रा पोषण की जरूरत होती है, जिसके लिए दही से अच्छा और कुछ भी नहीं है। वैसे गर्मियों में अक्सर ऐसा होता है जब पसीना आने की वजह से स्कैल्प ऑयली हो जाता है। जितना मर्जी कुछ भी कर लो, लेकिन बालों की असली चमक वापस नहीं आ पाती है। अगर आप भी गर्मियों के दिनों में बालों से जुड़ी इन सभी परेशानियों से जूझ रहे हैं तो ऐसे में आपके बालों के लिए खट्टी दही लाभकारी हो सकती है। दही में मौजूद पोषक तत्व आपके बालों की डलनेस और ड्राईनेस दोनों को दूर रखने में मदद करेंगे। 
ध्यान रहे खट्टी दही का उपयोग करने से पहले आपके लिए इस बात को जानना बेहद जरूरी है कि आपको कब और कितनी मात्रा में इसका इस्तेमाल करना चाहिए। इस बारे में बहुत कम लोगों को मालूम होता है, जिस वजह से फिर इसका कुछ खास रिजल्ट देखने को नहीं मिलता है। यदि आप भी खट्टी दही के बेमिसाल फायदे पाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको इसे सही तरीके से इस्तेमाल करना होगा।  
यूज करने से पहले करें ये काम… 
 बहुत से ऐसे लोग जिनके खट्टी दही के यूज से बाल  ड्राई होने लगते हैं। ऐसा इसलिए कि आप जरूरत से ज्यादा दही ले रहे हो। इसको यूज करने से पहले आपको अपने स्कैल्प की जरूरत और टाइप को समझने की आवश्यकता होती है। अगर आप बहुत ज्यादा खट्टी दही यूज कर रहे हैं तो उससे पहले दही के एक कपड़े में डाल लें और उसका पानी निचोड़ दें। अब पानी और क्रीम दोनों को अलग-अलग बाउल में रख लें।
-अगर आपका स्कैल्प ऑयली है तो हेयर पैक बनाने के लिए ध्यान रहे खट्टी दही की क्रीम यूज करें। खट्टी दही ऑयली स्कैल्प से निजात दिलाती है। इसके अलावा इससे बालों में शाइन आती है।  
-कई सारे ऐसे लोग जिन्हें शैंपू के तुरंत बाद बालों में इचिंग होना शुरू हो जाती है। दरअसल, होता कुछ ऐसा है कि गर्मियों में स्कैल्प अच्छी तरह साफ नहीं हो पता और गंदगी कहीं ना कहीं चिपकी रह जाती है। इससे छुटकारा पाने के लिए खट्टी दही के पानी को एक स्प्रे बॉटल में भरें और हेयर वॉश के बाद जब बाल हल्के सूख जाएं तो उसे स्प्रे करें। और फिर 20 मिनट बाद नॉर्मल पानी में वाश कर लें।
-अगर आप भी हेयर वॉश करने के बाद कंडीशनर का यूज करते हैं और आपका मन केमिकल युक्त प्रोडक्ट करने का है तो इसके लिए आप चाहें तो इसकी जगह खट्टी दहीका उपयोग कर सकते हैं। इसके लिए दही की क्रीम में शहद मिक्स करें और फिर हेयर वॉश के बाद इसे अप्लाई करें। इसे 15 मिनट के लिए ऐसे ही छोड़ दें और फिर सादे पानी से वॉश कर लें।
-खट्टी दही के यूज से हेयर फॉल की परेशानी से छुटकारा पाया जा सकता है। इसके लिए आप खट्टी दही लें और उसमें सोक किए हुए मेथी के दाने और केला मिक्स कर दें। अब इन सभी चीजों को मिक्सर में डालकर पीस लें और फिर बालों में लगाएं। अब तकरीबन 30  मिनट इसे ऐसे ही लगाकर छोड़ दें और हेयर वॉश कर लें। 
 
Advertisement
Next Article