ऑयली स्किन वाले लोग गर्मियों के दिनों में ऐसे करें आइस क्यूब्स, तमाम दिक्कतों से मिलेगा निजात
बहुत से ऐसे लोगों को यह शिकायत होती है कि उन्हें गर्मियों के मौसम में काफी ज्यादा पसीना आता है। दरअसल, बहुत ज्यादा पसीना आने से भी चेहरा बिल्कुल मुरझा जाता है। वहीं ज्यादा दिक्कत तब झेलनी पड़ती है जब स्किन ऑयली होती है।
06:35 PM Apr 20, 2022 IST | Desk Team
बहुत से ऐसे लोगों को यह शिकायत होती है कि उन्हें गर्मियों के मौसम में काफी ज्यादा पसीना आता है। दरअसल, बहुत ज्यादा पसीना आने से भी चेहरा बिल्कुल मुरझा जाता है। वहीं ज्यादा दिक्कत तब झेलनी पड़ती है जब स्किन ऑयली होती है। ऐसे में फेस से एक्स्ट्रा आयल रिमूव करने के लिए आपके लिए आइस क्यूब का उपयोग करना ज्यादा बेहतर रहेगा। इससे न केवल चेहरे पर जमा हुआ आयल रिमूव होता है बल्कि साथ में इससे सनबर्न और टैनिंग भी दूर होती है।
Advertisement
फेस पर करें इन चीजों से बनी आइस क्यूब
1. मिल्क आइस क्यूब को बनाने के लिए आप कच्चा दूध लेकर इसको आइस क्यूब में डालकर रख दें। फिर इसे जमने के बाद अपने चेहरे रगड़ें।
2. इसके अलावा आपके फेस के लिए कॉफी आइस क्यूब काफी बेहतर सिद्ध हो सकती है। इसको बनाने के लिए कॉफी को पानी में घोलकर आइस क्यूब में डालकर जमने के लिए रख दें और फेसवॉश करने के बाद चेहरे पर इसका इस्तेमाल करें।
3. एलोवेरा जेल फेस के लिए नॉर्मली ही बहुत लाभदायक माना जाता है। वहीं इसके आइस क्यूब बनाने के लिए आपको सबसे पहले पानी में एक चम्मच एलोवेरा जेल डालकर घोलना है। इसे फिर आइस क्यूब में डालकर जमने के लिए रख दें। इसके बाद इसका यूज कर लें।
4. यदि आपका फेस बहुत ज्यादा ऑयली है तो ऐसे में आपको दही के आइस क्यूब बनाने होंगे। इसके लिए आप दही को आइस क्यूब में डालकर सेट होने के लिए छोड़ दें । फिर से इस चेहरे पर रगड़ लें।
इन बातों का रखें ध्यान
बर्फ को चेहरे पर रगड़ने से पहले आप फेसवॉश जरूर कर लें। ऐसा करने से आपके फेस से सारा एक्सट्रा ऑयल बाहर निकल जाएगा। बहुत ज्यादा देर तक बर्फ को चेहरे पर न रगड़े। इससे रेशैज हो सकते हैं। इसके अलावा बर्फ को बहुत तेजी से चेहरे पर न रगड़ें। इससे पिम्पल की प्रॉब्लम हो सकती है।
Advertisement