W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

फिल्म बाजार इफ्फी, गोवा में दिखाई जाएगी निर्माता प्रदीप रंगवानी की फिल्में 'लेट्स मीट' और 'गुठली लड्डू'

यूवी फिल्म्स के संस्थापक प्रदीप रंगवानी की फिल्में ‘लेट्स मीट’ 21 नवंबर 2022 को और “गुठली लड्डू’ 24 नवंबर को फिल्म बाजार, इफ्फी, गोवा में दिखाई जाएंगी। इशरत आर खान द्वारा निर्देशित ‘गुठली लड्डू’ में अभिनेता संजय मिश्रा मुख्य भूमिका में हैं।

02:25 PM Nov 26, 2022 IST | Desk Team

यूवी फिल्म्स के संस्थापक प्रदीप रंगवानी की फिल्में ‘लेट्स मीट’ 21 नवंबर 2022 को और “गुठली लड्डू’ 24 नवंबर को फिल्म बाजार, इफ्फी, गोवा में दिखाई जाएंगी। इशरत आर खान द्वारा निर्देशित ‘गुठली लड्डू’ में अभिनेता संजय मिश्रा मुख्य भूमिका में हैं।

फिल्म बाजार इफ्फी  गोवा में दिखाई जाएगी निर्माता प्रदीप रंगवानी की फिल्में  लेट्स मीट  और  गुठली लड्डू
Advertisement

यूवी फिल्म्स के संस्थापक प्रदीप रंगवानी, जो पॉल के नाम से जाने जाते हैं, फिल्मों के माध्यम से सार्थक और अनूठी कहानियों को पेश करने
का जुनून रखते हैं। “समाज में लोगों
के सामने जो चुनौतियां आती हैं, उनके बारे में
अपने विचार रखने के लिए फिल्में एक बेहतरीन मंच हैं। यह सच है कि हम सभी अपने समाज
के मुद्दों से अच्छी तरह परिचित हैं, लेकिन हम अक्सर उन्हें अनदेखा कर देते हैं और हमारी फिल्में इन मुद्दों को
दर्शाती हैं।” प्रदीप रंगवानी कहते हैं।

यूवी फिल्म्स की नई फिल्में ‘लेट्स मीट‘
21 नवंबर 2022 को और “गुठली लड्डू‘
24 नवंबर को फिल्म बाजार, इफ्फी, गोवा में दिखाई जाएंगी। इशरत आर खान द्वारा निर्देशित ‘गुठली लड्डू‘ में अभिनेता संजय मिश्रा मुख्य भूमिका में हैं। कहानी एक गरीब बच्चे के जीवन
के इर्द-गिर्द घूमती है जो खुद को शिक्षित करना चाहता है। लेकिन, चूंकि वह समाज के निचले तबके से है, इसलिए उसका रास्ता मुश्किलों से भरा है।

इस फ़िल्म ने निम्नलिखित श्रेणियों में 51 से पुरस्कार प्राप्त किए हैं: फोर्ट
स्मिथ इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल, अरकंसास, यूएसए में बेस्ट ओवरऑल फिल्म और बेस्ट नरेटिव
फीचर। 27वें कोलकाता अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में सर्वश्रेष्ठ निर्देशक का
पुरस्कार। इसे कान्स फिल्म फेस्टिवल 2022 में प्रदर्शित किया गया था।

तनुज विरवानी अभिनीत और रिक्की संधू द्वारा निर्देशित अगली फिल्म ‘लेट्स मीट‘ है। यह फिल्म आज के समय में प्रेम संबंधों को दर्शाती है। यूवी
फिल्म्स ने सचिन सराफ द्वारा निर्देशित अपनी अगली फिल्म के लिए अभिनेता अमित साध
को साइन किया है।

यूवी फिल्म्स हर वर्ष 4 फिल्में बनाने के विजन के साथ काम कर रही है, जो अगले 5 वर्षों में 20 फिल्मों का प्लान रखती
है। ये फिल्में बेहतरीन कंटेंट वाली होंगी जिस्के किरदारों और कहानियों से दर्शक
खुद को जोड़ सकते हैं। वैसी फिल्में जो हमारे समाज की वर्तमान हालत को दर्शाती
हैं।

Advertisement
Advertisement
Author Image

Advertisement
×