Madhya Pradesh: गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा बोले- राज्य में अब कोई भी अपराधी चैन की सांस नहीं ले पाएगा
मध्यप्रदेश के गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने भोपाल पुलिस को अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए बधाई देते हुए आज कहा कि राज्य में अब कोई भी अपराधी चैन की सांस नहीं ले पाएगा।
01:45 PM Mar 27, 2022 IST | Desk Team
मध्यप्रदेश में आतंकी घटना अपनी चरम शिखर पर पहुंच चुकी हैं। इस राज्य में हर दिन अपराधी आम जनता को परेशान करते रहते हैं। इसलिए मध्यप्रदेश के गृह मंत्री री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने औपचारिक तौर से स्पष्ट कर दिया है कि आगामी समय में कोई भी अपराधी चैन की सांस नहीं ले पाएंगा और पुलिस को अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए बधाई दी हैं।
पुलिस ने 511 अपराधियों को गिरफ्तार किया
पुलिस ने 511 अपराधियों को गिरफ्तार किया
Advertisement
जानकारी के मुताबिक, डॉ मिश्रा ने ट्वीट करते हुए कहा कि भोपाल पुलिस ने शनिवार और रविवार की दरमियानी रात शहर में एक साथ सरप्राइज कांबिंग गश्त के जरिए महज साढ़ छह घंटे में 511 अपराधियों को गिरफ्तार किया है। ये प्रदेश में अब तक की सबसे बड़ कार्रवाई है। इस उपलब्धि के लिए भोपाल पुलिस को बधाई।
अपराधइयों पर तेजी से शिकंजा कसा जा रहा है
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, उन्होंने कहा कि प्रदेश में अपराध और अपराधियों पर प्रभावी अंकुश के लिए पुलिस कमिश्नर सिस्टम तेजी से मिसाल बन रहा है। शांति के टापू मध्यप्रदेश में अब कोई भी अपराधी चैन की सांस नहीं ले पाएगा। उस पर लगातार ऐसी कार्रवाई की जाएगी जो नजीर बने।
Advertisement