Maharashtra Corona Update: महाराष्ट्र में फिर बलागाम हुआ कोरोना, बीते 24 घंटे में आए 2,946 नए केस
महाराष्ट्र में रविवार को कोरोना वायरस (corona virus) संक्रमण के 2,946 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 79,10,577 हो गई,
08:54 PM Jun 12, 2022 IST | Desk Team
महाराष्ट्र में रविवार को कोरोना वायरस (corona virus) संक्रमण के 2,946 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 79,10,577 हो गई, जबकि दो रोगियों की मौत के साथ ही मृतकों की तादाद 1,47,870 तक पहुंच गई है। स्वास्थ्य विभाग ने एक बुलेटिन में यह जानकारी दी। बुलेटिन में कहा गया है कि मुंबई शहर में संक्रमण के 1,803 मामले सामने आए हैं। राज्य में उपचाराधीन रोगियों की संख्या 16,370 है। गोंडिया एकमात्र जिला है, जहां फिलहाल कोई उपचाराधीन रोगी नहीं है।
Advertisement
राज्य में बीते 24 घंटे में कुल 1,432 लोगों
बुलेटिन के अनुसार, कोविड-19 से मौत के दो मामले मुंबई में सामने आए हैं। राज्य में संक्रमण की दर 1.86 प्रतिशत है।बुलेटिन में कहा गया है कि राज्य में बीते 24 घंटे में कुल 1,432 लोगों के संक्रमण से उबरने के बाद ठीक हो चुके लोगों की कुल संख्या 77,46,337 हो गई है। राज्य में संक्रमण से उबरने की दर 97.92 प्रतिशत है।
महाराष्ट्र में आज कोरोना से दो मरीजों की मौत भी हुई
वहीं महाराष्ट्र की बात करें तो राज्य में रविवार को 2,946 नए मामले सामने आए, जबकि 1,432 मरीज ठीक हुए हैं। महाराष्ट्र में आज कोरोना से दो मरीजों की मौत भी हुई है। वहीं राज्य में 16,370 एक्टिव केस हैं। इस बीच, देश में कोविड-19 संक्रमण में वृद्धि देखी जा रही है. शनिवार को नए मामलों की संख्या 8 हजार के आंकड़े को पार कर गई थी।
देश में कोरोना की स्थिति
वहीं स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, भारत (Corona Cases In India) में पिछले 24 घंटों में 8,329 नए कोरोना के मामले दर्ज किए हैं, जो कि कल की तुलना में 745 ज्यादा हैं। इस उछाल के साथ, देश में सक्रिय मामले 40,370 हो गए हैं, जो देश के कुल सकारात्मक मामलों का 0.09 प्रतिशत है। वहीं पिछले 24 घंटों में किए गए 3,44,994 टेस्ट में दैनिक सकारात्मकता दर 2.41 प्रतिशत देखी गई। इसके अलावा साप्ताहिक सकारात्मकता दर 1.75 प्रतिशत दर्ज की गई।
Advertisement