Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

सोशल मीडिया यूजर्स ने उड़ाई Amitabh Bachchan की खिल्ली, जीभ दिखाकर इशारा करना Big B को बड़ा भारी

अमिताभ बच्चन ने ट्विटर पर अपनी दो तस्वीरें पोस्ट की हैं, जिनमें वह जीभ दिखाते नजर आ रहे हैं। साथ ही कुछ ऐसा लिख दिया कि यूजर्स ने मजे लेने शुरू कर दिए। वहीं फैंस कह रहे हैं कि अब अमिताभ बच्चन नॉटी हो गए हैं।

03:42 PM Nov 01, 2022 IST | Desk Team

अमिताभ बच्चन ने ट्विटर पर अपनी दो तस्वीरें पोस्ट की हैं, जिनमें वह जीभ दिखाते नजर आ रहे हैं। साथ ही कुछ ऐसा लिख दिया कि यूजर्स ने मजे लेने शुरू कर दिए। वहीं फैंस कह रहे हैं कि अब अमिताभ बच्चन नॉटी हो गए हैं।

सदी के महानायक
अमिताभ बच्चन अपनी फिल्मों के अलावा सोशल मीडिया के जरिए अपने चाहने वालों से
जुड़े रहते हैं। सोशल मीडिया पर अमिताभ बहुत एक्टिव रहते है, अपनी फोटो और वीडियो
के अलावा एक्टर लोगों के साथ रोचक बातें भी साझा करते रहते हैं। बिग बी की हर
पोस्ट पर उनके फैंस दिल खोलकर अपना प्यार भी लुटाते हैं। हालांकि इस बार सोशल
मीडिया पर लोग एक्टर की तारीफ करने की बजाय उनके मजे लेते दिख रहे हैं।

Advertisement

अमिताभ बच्चन ने ट्वीटर
पर अपनी दो तस्वीर शेयर की है जिसमें वो जीभ निकालकर कैमरे में पोज देते दिख रहे
हैं। पहली तस्वीर कलरफुल है जिसमें वो कलरफुल शर्ट पहने दिख रहे है वहीं दूसरी फोटो
ब्लैक एंड व्हाइट है। एक्टर की फोटो तो मजेदार है ही लेकिन बिग बी ने अपनी फोटो के
साथ ऐसा कैप्शन दिया है जिसे पढ़कर लोग खुद को रिएक्ट करने से नहीं रोक पा रहे
हैं।

अभिनेता ने ट्वीट
में लिखा,
ज़बान को शब्दों की ज़रूरत नहीं होती ! कई बार वे खुद ही
बोल देती हैं!!
बिग बी की ये पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। वहीं पोस्ट पर
यूजर्स भी अमिताभ के मजे लेने लग गए हैं। सोशल मीडिया यूजर्स जमकर एक्टर की पोस्ट
पर मजेदार कॉमेंट कर रहे है। तो वही कुछ एक्टर को ट्रोल भी कर रहे हैं।

बिग बी की पोस्ट पर एक यूजर ने कॉमेंट कर लिखा, ‘ये कोई ज़बान है? ज़बान तो आपकी वाइफ की है माशाल्लाह, जब भी बोलती है गो** ही बोलती है।एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘कैसी नॉटी बातें कर रहे हो सर।एक और यूजर ने लिखा, ‘नॉटी अमित जी। ऐसे ढ़ेर सारे कॉमेंट्स एक्टर की पोस्ट पर देखने को मिल रहे हैं।

वर्क फ्रंट की बात करें अमिताभ बच्चन की 6 फिल्में रिलीज  के लिए पूरी तरह तैयार है जिनमें मल्टीस्टारर
ऊंचाई,
गणपत‘, ‘घूमर‘, ‘द उमेश क्रॉनिकल्स‘, ‘बटरफ्लाईऔर बाहुबली फेम
प्रभास स्टारर
Project K शामिल है। हाल ही
में अभिनेता को रश्मिका मंदाना संग फिल्म गुडबाय में देखा गया था। वैसे  इस साल बिग बी
गुडबायके अलावा ब्रह्मास्त्र‘, ‘रनवे 34‘, ‘झुंड‘, ‘राधे श्यामऔर चुप रिवेंज ऑफ द आर्टिस्टमें नजर आए थे।

Advertisement
Next Article