नोरा फतेही को देख फूट-फूटकर रोने लगी फैन, एक्ट्रेस का ऐसा रिएक्शन देख ट्रोलर्स ने लगाई क्लास
नोरा फतेही का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें नोरा से मिलने एक फैन झलक दिखलाजा 10 के सेट पर पहुंची और नोरा से मिलते ही गले लगकर रोती हुई नजर आ रही है। वीडियो में नोरा उसे प्यार से गले लगाकर चुप कराती हुई दिखाई दे रही हैं।
बॉलीवुड की डांसिग क्वीन नोरा फतेही ने अपने दम पर इंड्स्ट्री और लोगों के
दिलों में खास जगह बनाई है। नोरा के हर डांस मूव्स के लोग दीवाने है उनके डांस की
वजह से उनके फैन फॉलोइंग काफी ज्यादा हो गई है। फैंस नोरा से मिलने और उनके साथ
सेल्फी लेने के लिए बेकरार रहते हैं। सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस का एक वीडियो तेजी
से वायरल हो रहा है जिसमें वो अपनी एक फीमेल फैन से मिलती दिख रही हैं।
दरअसल, नोरा फतेही से मिलने के लिए उनकी एक फैन झलक दिखला जा 10 के सेट पर
पहुंची। जिसका वीडियो एक पैपराजी अकाउंट से इंस्टाग्राम पर साझा किया गया है। वीडियो
में देखा जा सकता है कि जैसे ही एक्ट्रेस की फैन उनसे मिलती है तो वैसे ही उनके
गले लगकर रोने लगती है और अपनी फैन को ऐसे रोता देख नोरा भी बड़े प्यार से उन्हें
चुप कराती दिखाई दे रही हैं।
नोरा अपनी फैन पर प्यार से हाथ फेरते हुए उन्हें चुप कराने की कोशिश करती है
और साथ ही उनके फॉरहेड पर किस भी करती है जिसके बाद दोनों एक दूसरे से बातचीत करते
हैं। लास्ट में फैन जाते हुए नोरा के पैर भी छूती है जिस पर नोरा उन्हें पकड़कर
ऐसा करने से मना करती हैं। इस वीडियो पर लोग तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं।
वायरल वीडियो के कॉमेंट सेक्शन में कुछ लोग इस वीडियो को ‘स्क्रिप्टेड‘ भी कह रहे हैं। तो एक यूजर ने लिखा, “पगलो की कमी नहीं है दुनिया मैं।” दूसरे यूजर ने मजाक
में कहा, “50 काट एक्टिंग का।” तीसरे यूजर ने लिखा, “वाह क्या एक्टिंग है.. वाह क्या एक्टिंग है.. एक नेटिजन ने
लिखा, “कैमरा के लिए क्या नहीं, नाटक नौटंकी।” एक अन्य यूजर ने लिखा, “ये तो कुछ ज्यादा ही हो गया।”