टॉप न्यूज़भारतविश्वराज्यबिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
बॉलीवुड केसरीराशिफलSarkari Yojanaहेल्थ & लाइफस्टाइलtravelवाइरल न्यूजटेक & ऑटोगैजेटवास्तु शस्त्रएक्सपलाइनेर
Advertisement

Masti 4 box office collection day 1 : 40 करोड़ के बजट वाली Masti 4 ने पहले दिन कमाए कितने करोड़,ओपनिंग डे पर कैसी रही कमाई?

07:09 PM Nov 22, 2025 IST | Sneha Rai
masti 4 box office collection day 1- Source : Social Media

Masti 4 box office collection day 1 : बॉलीवुड की लोकप्रिय मल्टीस्टार कॉमेडी फ्रैंचाइज़ी Masti की चौथी कड़ी, Mastiii 4, 21 नवंबर 2025 को रिलीज़ हुई। पहले दिन की कमाई ने बहुत ज़्यादा धमाका तो नहीं किया, लेकिन इस फ्रैंचाइज़ी की यादगार विरासत और दर्शकों की नॉस्टेल्जिया वैल्यू ने इसे एक सम्मानजनक शुरुआत दिलाई।  रिपोर्ट्स और बॉक्स ऑफिस विश्लेषणों के अनुसार, Mastiii 4 ने लगभग ₹2.50 करोड़ की कमाई की है।

Advertisement

Mastiii 4 Review: कैसी है 'मस्ती 4' की कहानी?

masti 4 box office collection day 1- Source : Social Media

मस्ती 4 की कहानी की बात करें तो ये कहानी अमर प्रेम और मीत की है, जिसमें अमर की पत्नी बिंदिया चैरिटी में, प्रेम की पत्नी त्योहारों में और मीत की पत्नी उस पर शक करती रहती हैं। तभी इन तीनों की जिंदगी में इनका एक दोस्त आता है, जो इनको लव वीजा की सलाह देता है। अब ये लव वीजा क्या है इसके लिए तो आपको फिल्म देखनी होगी। हालांकि, फिल्म को समीक्षकों से मिले-जुले रिव्यू मिले हैं

‘मस्ती 4’ ने ‘120 बहादुर’ को किया पीछे

masti 4 box office collection day 1- Source : Social Media

कॉमेडी-फ्रैंचाइजी की फिल्म ‘मस्ती’ का चौथे पार्ट ने पहले दिन उम्मीद से बेहतर प्रदर्शन किया है। फिल्म ने ओपनिंग डे पर 2.50 करोड़ रुपये की कमाई की, जो ‘120 बहादुर’ से अधिक है। फिल्म की हिंदी ऑक्यूपेंसी 9.98% रही, जिसमें सुबह – 5.55%,दोपहर – 9.06%,शाम – 9.91%, रात – 15.40% की बढ़त दिखी है। कलेक्शन को देखते हुए अनुमान लगाया जा रहा है कि वीकेंड पर फिल्म की कमाई में और उछाल देखने को मिल सकता है।

मस्ती 4 में क्या है खास

आपको बता दें कि मस्ती 4 का निर्देशन इंद्र कुमार ने किया. इस कॉमेडी फिल्म में पुरानी तिकड़ी रितेश देशमुख, विवेक ओबेरॉय, आफताब शिवदासनी के साथ अरशद वारसी और तुषार कपूर भी मुख्य भूमिका में हैं. फैंस को 11 साल बाद “मस्ती गैंग” की वापसी का बेसब्री से इंतज़ार था. इस फ्रेंचाइजी की पहली फिल्म साल 2004 में आई थी, जिसके बॉक्स ऑफिस पर खूब पसंद किया गया था.

फाइनल बॉलीवुड-स्टाइल

masti 4 box office collection day 1- Source : Social Media

Masti 4 की Day 1 बॉक्स ऑफिस पर एंट्री ठीक-ठाक रही, न बुरी…न बहुत धमाकेदार। लेकिन, फिल्म में वो हल्का-फुल्का मनोरंजन है जो Weekend पर बड़े कमाल कर सकता है। अब देखना ये है क्या दर्शक हँसी के इस तड़के को पसंद करके फिल्म को ऊपर उठाएँगे, या फिर Masti 4 सिर्फ नाम की Masti बनकर रह जाएगी? मस्ती फिल्म कॉमेडी जॉनर की पुरानी फिल्मों में से एक है. इस फिल्म का पहला पार्ट 2 दशक पहले आया था. तब से लेकर अबतक फिल्म के 3 पार्ट आ गए थे. अब इसका चौथा पार्ट रिलीज कर दिया गया है.

फिल्म में नजर आए ये सितारे

masti 4 box office collection day 1- Source : Social Media

मिलाप जवेरी, के निर्देशन में बनी Riteish deshmukh, विवेक ओबेरॉय और आफताब शिवदासानी की फिल्म मस्ती 4 की पहले दिन की कमाई ने मेकर्स और फैंस को उदास कर दिया है। इस फिल्म में रितेश देशमुख के साथ विवेक ओबेरॉय, अरशद वारसी, नरगिस फखरी, तुषार कपूर, जेनिलिया डिसूजा ,एल्नाज नोरोजी रूही सिंह , शाद रंधावा और आफताब शिवदासानी भी अहम रोल में है।

Also Read : Mrunal Thakur new film : Siddhant और Mrunal की केमिस्ट्री ने जीता दिल, दो दीवाने सहर में’ फिल्म का अनाउंसमेंट वीडियो हो चूका है रिलीज

 

Advertisement
Next Article