अब बेगूसराय भी पहुंचा नशे का कहर, जहरीली शराब पीने से एक की मौत तो दूसरे की हालत गंभीर
घटना बेगूसराय, तेघड़ा थाना क्षेत्र, (पुरानी बाजार) वार्ड नं-24 की है। दो युवक बीते 15 तारीख़ गुरुवार की शाम को शराब पी कर घर आए थे। उल्टी शुरू होने के बाद हालत बिगड़ने लगी।
05:35 PM Dec 16, 2022 IST | Ujjwal Jain
घटना बेगूसराय, तेघड़ा थाना क्षेत्र, (पुरानी बाजार) वार्ड नं-24 की है। दो युवक बीते 15 तारीख़ गुरुवार की शाम को शराब पी कर घर आए थे। उल्टी शुरू होने के बाद हालत बिगड़ने लगी।
दोनों युवक शराब पीकर घर आए
छपरा और सीवान शराब कांड के बाद, अब बिहार के बेगूसराय जिले से भी एक युवक की शराब से मौत की घटना सामने आई है। घटना तेघड़ा थाना-क्षेत्र के पुरानी बाजार, वार्ड नं- 24 की है, मृतक की पहचान ‘चंद्र कुमार पोद्दार’ के पुत्र ‘घनश्याम पोद्दार’ के रूप में की गई है। बताई जा रही है एक और युवक की स्थित बहुत गंभीर है, जिसे निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है। जिस युवक का इलाज नर्सिंग होम में चल रहा है उसकी पहचान ‘विपिन पोद्दार’ के पुत्र ‘संदीप पोद्दार’ के रूप बताया जा रहा है।
परिजनों का बयान
शराब मामले में परिजनों का कहना है की, बीते 15 तारीख़ गुरुवार की शाम को दोनों युवक शराब पी कर घर आए थे। जब देर रात दोनों युवक को उल्टी होने लगी थी तो उन्हें स्थानीय डाक्टर से इलाज करवाया गया था। हालत में सुधार नहीं होने पर दोनों युवक की गंभीर स्थिति को देखते हुए, उन्हें बेगूसराय लाया गया था। बेगूसराय आते हीं ‘घनश्याम पोद्दार’ की मौत हो गई। वहीं अभी संदीप पोद्दार का इलाज निजी नर्सिंग होम में चल रहा है। फ़िलहाल उसकी हालात भी नाजुक बताई जा रही है। इस मामले पर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी चुप्पी साधे हुए हैं।
बता दें कि बीते तीन दिनों के अंदर बिहार में 60 से अधिक लोगों के मौत की खबर सामने आई है।
दोनों युवक शराब पीकर घर आए
छपरा और सीवान शराब कांड के बाद, अब बिहार के बेगूसराय जिले से भी एक युवक की शराब से मौत की घटना सामने आई है। घटना तेघड़ा थाना-क्षेत्र के पुरानी बाजार, वार्ड नं- 24 की है, मृतक की पहचान ‘चंद्र कुमार पोद्दार’ के पुत्र ‘घनश्याम पोद्दार’ के रूप में की गई है। बताई जा रही है एक और युवक की स्थित बहुत गंभीर है, जिसे निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है। जिस युवक का इलाज नर्सिंग होम में चल रहा है उसकी पहचान ‘विपिन पोद्दार’ के पुत्र ‘संदीप पोद्दार’ के रूप बताया जा रहा है।
परिजनों का बयान
शराब मामले में परिजनों का कहना है की, बीते 15 तारीख़ गुरुवार की शाम को दोनों युवक शराब पी कर घर आए थे। जब देर रात दोनों युवक को उल्टी होने लगी थी तो उन्हें स्थानीय डाक्टर से इलाज करवाया गया था। हालत में सुधार नहीं होने पर दोनों युवक की गंभीर स्थिति को देखते हुए, उन्हें बेगूसराय लाया गया था। बेगूसराय आते हीं ‘घनश्याम पोद्दार’ की मौत हो गई। वहीं अभी संदीप पोद्दार का इलाज निजी नर्सिंग होम में चल रहा है। फ़िलहाल उसकी हालात भी नाजुक बताई जा रही है। इस मामले पर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी चुप्पी साधे हुए हैं।
बता दें कि बीते तीन दिनों के अंदर बिहार में 60 से अधिक लोगों के मौत की खबर सामने आई है।
Advertisement
Advertisement