इस नवरात्रि देवी मां को लाल सिंदूर चढ़ाने सहित करें ये कुछ खास उपाय, होंगी सभी इच्छाएं पूरी
इस बार शारदीय नवरात्रि की शुरूआत 29 सितंबर से हो रही है। जो 8 अक्टूबर तक चलेगी। नवरात्रि का पर्व खुशहाली और समृद्घि लेकर आता है।
07:35 AM Sep 25, 2019 IST | Desk Team
इस बार शारदीय नवरात्रि की शुरूआत 29 सितंबर से हो रही है। जो 8 अक्टूबर तक चलेगी। नवरात्रि का पर्व खुशहाली और समृद्घि लेकर आता है। नवरात्रि के खास दिनों में मां को प्रसन्न करने के लिए कलश स्थापना समेत कुछ अन्य उपाय करने से दोगुना लाभ हो सकता है। तो आइए आप भी जान लें इनके बारे में….
Advertisement
नवरात्रि के दिनों करें ये उपाए…
1-जो लोग अपना नया काम शुरू करने वाले हैं या उनकी कोई इच्छा है। ऐसे लोगों को नवरात्रि के नौ दिन मां दुर्गा को लाल सिंदूर चढ़ाना चाहिए।
2-अगर प्रापर्टी खरीदने का सोच विचार कर रहे हैं या फिर मकान का सपना देखते हैं तो इस नवरात्रि आप मिट्टी का बना हुआ एक घर खरीद कर अपने घर लाएं। इस मिट्टी के मंदिर को देवी मां के पूजन स्थान के पास रख दें। अब नौ दिनों तक माता रानी की पूजा करने के बाद इस घर पर तिलक लगाएं। इससे देवी मां जल्द आपकी मनोकामना पूर्ण करेंगी।
3-नौकरी या व्यापार में सफलता पाने के लिए नवरात्रि के दिनों घर में 3 पानी वाले नारियल लेकर आए। अब इन नारियल को नवरात्रि के आखिरी दिन यानि नवमी को देवी मां के किसी मंदिर में चढ़ा दें।
4-दूसरों को आकर्षित करने के लिए नवरात्रि के दिनों माता रानी को लाल चंदन समर्पित करें। अब चढ़ाए गए इस चंदन का तिलक अपने माथे पर लगा लें। इससे आपके आस-पास रहने वाले लोग खुश रहेंगे।
5-अगर आप भी आर्थिक तंगी से परेशान हो गए हैं तो ऐसे में आप इस नवरात्रि कमल के फूल पर विराजमान मां लक्ष्मी की पूजा-अर्चना करें। इससे घर में पैसों की तंगी दूर होगी।
6-जिन लोगों की शादी होने में परेशानियां आ रही हैं ऐसे लोगों को इस नवरात्रि श्रृंगार का सामान दान करना चाहिए। इसके साथ ही दुर्गा मां को लाल फूलों की माला अर्पित करनी चाहिए। इससे सभी सकंट दूर होंगे।
7-अगर आप भी मालामाल बनने की चाहत रखते हैं तो आपको इस नवरात्रि सोन या चांदी का एक सिक्का देवी मां के चरणों में रखना चाहिए। अब नौवें दिन इस सिक्के को गुलाबी कपड़े में बांधकर तिजोरी में जहां पर आप पैसे रखते हैं उस जगह रखना चाहिए। इससे मां लक्ष्मी की कृपा आप पर हमेशा बनी रहेगी।
Advertisement