Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

'ओम: द बैटल विद इन' का टीजर आउट, आदित्य रॉय कपूर के एक्शन अवतार ने फैंस को दिलाई टाइगर की याद

आदित्य रॉय कपूर की आने वाली एक्शन फिल्म ओम: द बैटल विदिन का पावर-पैक टीज़र अब आउट हो गया है। फिल्म में दिल बेचारा फेम संजना सांघी भी हैं। वह एक मिनट से भी कम समय के टीज़र में नहीं दिखीं, लेकिन इसे इंस्टाग्राम पर साझा किया। फिल्म का निर्देशन कपिल वर्मा ने किया है।

01:40 PM Apr 28, 2022 IST | Desk Team

आदित्य रॉय कपूर की आने वाली एक्शन फिल्म ओम: द बैटल विदिन का पावर-पैक टीज़र अब आउट हो गया है। फिल्म में दिल बेचारा फेम संजना सांघी भी हैं। वह एक मिनट से भी कम समय के टीज़र में नहीं दिखीं, लेकिन इसे इंस्टाग्राम पर साझा किया। फिल्म का निर्देशन कपिल वर्मा ने किया है।

फिल्म आशिकी 2 से अपने फिल्मी
करियर की शुरुआत करने वाले एक्टर आदित्य रॉय कपूर आज फिल्मी दुनिया में बड़ा नाम
बन चुके हैं आदित्य  का नाम उन सितारों में
शुमार है
, जिन्होंने धीरे धीरे अपने
लिए एक बड़ा मुकाम बनाया है। अपनी पहली ही फिल्म में उन्होंने अपनी एक्टिंग से
सबका दिल जीत लिया था। एक्टर की अपकमिंग फिल्म ओम: द बेटल विदइन का टीजर सामने आ
चुका है। जिसमें आदित्य अपने अभी तक के सबसे जबरदस्त एक्शन अवतार में नजर आ रहे
हैं।

Advertisement

फिल्म के लीड एक्टर आदित्य ने फिल्म का टीजर अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर
किया है इसके साथ ही उन्होंने कैप्शन में लिखा
, ‘एक लड़ाई को जीतने के लिए उसे कई बार लड़ना पड़ता है। ये
फिल्म
1 जुलाई 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।टीजर में आदित्य का एक्शन अवतार देखने को मिल
रहा है। इस टीजर वीडियो से पहले एक्टर ने फिल्म का पोस्टर भी शेयर किया था जिसे
फैंस ने काफी पसंद किया था।

टीज़र की शुरुआत एक आदमी की आवाज सुनाई देती है, “मैं कौन हूँ? मुझे कुछ भी याद नहीं है,” उसके बाद एक
बच्चा चिल्ला रहा है
पापाऔर एक बूढ़ा आदमी कह रहा है, “ऋषि भागो, भागो।एक जलती हुई चिता
की झलक दिखाई देती है। जिसके बाद
, आदित्य रॉय कपूर
का कमांडो अवतार में नजर आते है
, वह दुश्मनों को
पीटते हुए और लातों और घूंसे से हवा में फेंकते दिखाई देते हैं।

सोशल मीडिया पर टीजर को देखने के बाद कई सारे लोग अपने रिएक्शन दे रहे है।
टीज़र में जिस तरह एक्शन की भरमार देखने को मिली है उसे देखते हुए
 एक प्रशंसक ने कॉमेंट सेक्शन में लिखा, “बाघी 3 की याद दिला दी।एक अन्य ने कहा,
दिन और रात की धुन।एक फैन ने यह भी कहा, “कुछ ज्यादा ही एक्शन है लगता है। 

बता दें कि फिल्म को कपिल वर्मा ने डायरेक्ट किया है। वहीं फिल्म में आदित्य
के दिल बेचारा फेम संजना सांघी भी हैं। हालांकि वो इस एक मिनट से भी कम समय के
टीज़र में कहीं नजर नहीं आई। इस फिल्म में एलनाज नौरोजी का आइटम नंबर भी देखने को
मिलेगा
, जो इससे पहले भी कई
सॉन्ग्स से धमाका कर चुकी हैं।

वर्कफ्रंट की बात करें तो आदित्य को आखिरी बार फिल्म लूडो में देखा गया था। ओम
के अलावा
, उनकी झोली में थडम रीमेक और एक मिनी टीवी सीरीज
भी है। वहीं संजना के पास भी एक और फिल्म पाइपलाइन में है। आदित्य और संजना इस
फिल्म में पहली बार एक साथ स्क्रीन स्पेस शेयर करते नजर आने वाले हैं अब देखना होगा
कि फैंस इनकी जोड़ी को पसंद करती है या नहीं।

 

Advertisement
Next Article