धनुष के बाद प्रभास ने बांधे कन्नड़ फिल्म Kantara की तारीफों के पुल, बोले- 'थियेटर में देखने लायक फिल्म'
‘आदिपुरुष’ मूवी को लेकर सुर्खियों में छाए साउथ एक्टर प्रभास ने कन्नड़ मूवी ‘कांतारा’ की जमकर तारीफ की है। उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए फैंस को बताया कि उन्होंने दो बार फिल्म देखी।
इन दिनों कन्नड़
मूवी कांतारा बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा रही है। ऋषभ शेट्टी स्टारर कांतारा हर तरफ से
तारीफें बटोर रही है। सुपरस्टार यश की फिल्म केजीएफ के बाद कांतारा ऐसी कन्नड़
फिल्म है जिसे दर्शकों से अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है और फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमाई
के नए रिकॉर्ड भी बना रही है। सिर्फ पब्लिक ही नहीं बल्कि सेलेब्स भी कांतारा की
जमकर तारीफ कर रहे हैं।
हाल ही में साउथ के
फेमस एक्टर किच्चा सुदीप और धनुष ने सोशल मीडिया पर फिल्म की खूब तारीफ की थी।
वहीं अब इस लिस्ट में बाहुबली फेम प्रभास का नाम भी शामिल हो गया है। प्रभास को
कांतारा इतनी पसंद आई है कि उन्होंने ये फिल्म एक नहीं बल्कि दो बार देखी है। इसी
के साथ प्रभास ने कांतारा की तारीफ करते हुए पोस्ट भी शेयर किया है।
बाहुबली एक्टर
प्रभास ने इंस्टाग्राम हैंडल पर कांतारा का पोस्टर शेयर किया है। पोस्टर शेयर करते
हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘दूसरी बार कांतारा देखी। कितना असाधारण एक्सपीरियंस रहा। बेहतरीन
कॉन्सेप्ट और थ्रिलिंग क्लाइमैक्स। थियेटर में देखने लायक फिल्म।‘ प्रभास से पहले एक्टर धनुष
ने भी सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर फिल्म की खूब सराहना की थी।
साउथ से लेकर
बॉलीवुड और हॉलीवुड फिल्मों में अपने नाम का डंका बजवा चुके सुपरस्टार धनुष ने कांतारा की तारीफ करते हुए अपने पोस्ट
में लिखा, ‘कांतारा… माइंड
ब्लोइंग। जरूर देखिए। ऋषभ शेट्टी, तुम्हें खुद पर
बहुत गर्व होना चाहिए। बधाई होम्बल फिल्म्स। सीमाओं को तोड़ते रहो। फिल्म के सभी
कलाकारों और टेक्निशियन को बधाई। गॉड ब्लेस।’
बता दें कि कांतारा
30 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और जल्द ही ये फिल्म 100 करोड़ क्लब में भी शामिल हो जाएंगी। साउथ
में दो हफ्ते पहले रिलीज हुई कांतारा हिन्दी भाषा में 14 अक्टूबर को रिलीज हुई है।
वहीं फिल्म का तेलुगू डब वर्जन 15 अक्टूबर से सिनेमाघरों में रिलीज हो गया है। कांतारा
अभी IMDb पर सबसे अधिक रेटिंग वाली भारतीय फिल्म है।