टॉप न्यूज़भारतविश्वराज्यबिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
बॉलीवुड केसरीराशिफलSarkari Yojanaहेल्थ & लाइफस्टाइलtravelवाइरल न्यूजटेक & ऑटोगैजेटवास्तु शस्त्रएक्सपलाइनेर
Advertisement

टीवी के बाद अब थिएटर में 'Bhabiji Ghar Par Hain' का दिखेगा नया अंदाज, फिल्म का पोस्टर और रिलीज़ डेट आयी सामने

01:13 PM Nov 22, 2025 IST | Anjali Dahiya
Bhabiji Ghar Par Hain Movie( Source: Social Media)

Bhabiji Ghar Par Hain Movie: भाबीजी घर पर हैं एक मूवी बन गई है और एक बार फिर फैंस के दिलों पर राज करने के लिए पूरी तरह तैयार है। मेकर्स ने शुक्रवार को आसिफ शेख और रोहिताश्व की पसंदीदा कॉमेडी ड्रामा के मूवी अडैप्टेशन की रिलीज़ डेट कन्फर्म की। आने वाली मूवी के बारे में हम सब कुछ जानते हैं जो फैंस को एंटरटेनमेंट और ह्यूमर का एक परफेक्ट डोज़ देने का वादा करती है।

Advertisement

Bhabiji Ghar Par Hain Movie: 'Bhabiji Ghar Par Hain फिल्म का सामने आया फर्स्ट लुक 

Bhabiji Ghar Par Hain Movie( Source: Social Media)

मेकर्स ने फिल्म का नाम और पोस्टर जारी किया है। उन्होंने कहा, ‘भाबीजी जो अब तक टीवी पर थीं, अब बड़े पर्दे पर आएंगी’। पोस्टर में शुभांगी (अंगूरी भाभी) और विदिशा शर्मा को दुल्हन की पोशाक में दिखाया गया है। दूसरे पोस्टर में उनके साथ आसिफ और रोहिताश भी कुछ उलझे हुए हालात में नजर आ रहे हैं। ‘Bhabiji Ghar Par Hain’ फिल्म 6 फरवरी, 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी।

फिल्म वर्ज़न में पुराने चेहरे तो रहेंगे ही, साथ ही इसमें रवि किशन, मुकेश तिवारी और निरहुआ जैसे नए, दमदार कलाकार भी अपनी उपस्थिति दर्ज करवाएंगे। इसकी घोषणा इंस्टाग्राम पर दो मजेदार पोस्टर्स के साथ की गई। पहली झलक से ही साफ है कि कहानी में टीवी वाला मज़ा तो रहेगा ही, लेकिन सिनेमाई तड़का इसे और भी धमाकेदार बनाने वाला है।

शिल्पा शिंदे की वापसी?

Bhabiji Ghar Par Hain Movie( Source: Social Media)

गौरतलब है कि हाल ही में भाबी जी घर पर है में शिल्पा शिंदे की वापसी की खबरें सामने आई थीं, जिसके चलते फैंस काफी एक्साइटेड नजर आए थे। वहीं अब इस फिल्म के ऐलान के बाद वह इसमें भी उन्हें ही लेने की बात कहते हुए नजर आ रहे हैं।

फिल्म की कहानी क्या होगी?

Bhabiji Ghar Par Hain Movie( Source: Social Media)

हालांकि मेकर्स ने अभी तक प्लॉट से पर्दा नहीं उठाया है, लेकिन शीर्षक में शामिल ‘फन ऑन द रन’ यह साफ इशारा करता है कि कहानी शो की रोजमर्रा वाली गलियों से निकलकर एक बड़े, मजेदार और रोमांचक सफर में बदल सकती है। यानी इस बार फैंस को सिर्फ मोहल्ले की नोकझोंक और कॉमिक सिचुएशंस ही नहीं, बल्कि दौड़-भाग, सरप्राइज ट्विस्ट और ढेर सारी मस्ती से भरा एक एडवेंचर भी देखने को मिल सकता है।

Also Read: 252 करोड़ के ड्रग्स केस में Shraddha Kapoor के भाई Siddhanth Kapoor को समन, इन सितारों पर भी लटकी तलवार

Advertisement
Next Article