जीत के बाद एक्शन में आये राष्ट्रपति जो बाइडन, लांच की वेबसाइट और ट्विटर हैंडल
अमेरिका में राष्ट्रपति पद का चुनाव जीतने के बाद जो बाइडन ने रविवार को सत्ता हस्तांतरण और नई सरकार के गठन का काम भी शुरू कर दिया है। इसके लिए उन्होंने BuildBackBetter.com नाम से वेबसाइट और @Transition46 के नाम से ट्विटर हैंडल लॉन्च किया है
अमेरिका में राष्ट्रपति पद का चुनाव जीतने के बाद जो बाइडन ने रविवार को सत्ता हस्तांतरण और नई सरकार के गठन का काम भी शुरू कर दिया है। इसके लिए उन्होंने BuildBackBetter.com नाम से वेबसाइट और @Transition46 के नाम से ट्विटर हैंडल लॉन्च किया है। बता दें कि जो बाइडन और उपराष्ट्रपति बनने जा रहीं भारतीय मूल की कमला हैरिस के सामने कोरोना, आर्थिक सुधार, नस्ली भेदभाव और जलवायु परिवर्तन जैस प्रमुख मुद्दे होंगे।
जीत से पहले बाइडन ने कहा था, जनता ने उन्हें कोरोना महामारी से बचाव और अर्थव्यवस्था पर काम करने के लिए वोट दिया है। वे राष्ट्रपति कार्यालय पहुंचने पर पहले दिन से अपनी योजना पर काम शुरू कर देंगे। उन्होंने दावा किया कि वे देश में 2.36 लाख लोगों की जान ले चुके वायरस को नियंत्रित कर लेंगे।
बता दें कि शनिवार को जब अमेरिकी चुनाव के नतीजे आए तो डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर से बाइडन ने 290 इलेक्टोरल वोट हासिल किए वहीं, उनके प्रतिद्वंद्वी रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप को 214 वोट मिले। इसी के साथ जो बाइडन अमेरिका में 46वें राष्ट्रपति के रूप में चुने गए। वहीं, कमला हैरिस अमेरिका की पहली उपराष्ट्रपति बनीं।
जीत से पहले बाइडन ने कहा था, ‘हमें याद रखना है कि हमारी राजनीति बेदर्द और खत्म न होने वाली लड़ाई नहीं है। हमारी राजनीति का मकसद राष्ट्र के लिए काम करना है। टकराव को भड़काना नहीं है, बल्कि समस्याओं का समाधान करना है। न्याय की गारंटी देना है। सबको समान अधिकार देने हैं। हमारे लोगों के जीवन स्तर में सुधार करना है। हम प्रतिद्वंद्वी हो सकते हैं लेकिन, हम दुश्मन नहीं हैं। हम अमेरिकी हैं।’
वहीं, जीत के बाद बाइडन ने ट्वीट कर कहा था, ‘आपने मुझे अमेरिका जैसे महान देश का नेतृत्व करने के लिए चुना है, इसके लिए मैं आभारी हूं। आगे का काम कठिन होगा, लेकिन मैं आपसे यह वादा करता हूं कि मैं सभी अमेरिकियों के लिए राष्ट्रपति बनूंगा, चाहे आपने मुझे वोट दिया या नहीं।’