Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

Rajasthan: उदयपुर एयरपोर्ट पर रोके गए भीम आर्मी चीफ और जयंत चौधरी, जानें क्या हैं मामला

राजस्थान के पाली जिले में हुए जितेन्द्र मेघवाल हत्याकांड को लेकर प्रदेश के साथ-साथ पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश तक कि सियासत गरमा गई है

05:12 PM Apr 03, 2022 IST | Desk Team

राजस्थान के पाली जिले में हुए जितेन्द्र मेघवाल हत्याकांड को लेकर प्रदेश के साथ-साथ पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश तक कि सियासत गरमा गई है

राजस्थान के पाली जिले में हुए जितेन्द्र मेघवाल हत्याकांड को लेकर प्रदेश के साथ-साथ पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश तक कि सियासत गरमा गई है। जितेन्द्र मेघवाल हत्याकांड में न्याय की मांग को लेकर पाली जा रहे भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद और आरएलडी प्रमुख जयंत चौधरी को पुलिस ने डबोक एयरपोर्ट पर रोका लिया।  इसके बाद दोनों नेता हवाई अड्डे में धरने पर बैठ गए, जबकि उनके समर्थक बाहर कांग्रेस सरकार और पुलिस की कार्रवाई के विरोध में नारेबाजी करने लगे।
गहलोत सरकार पर भीम आर्मी चीफ ने कसा तंज
 इस बीच, भीम आर्मी चीफ ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को ट्वीट किया और उसमें लिखा कि वाह अशोक गहलोत जी वाह! उदयपुर एयरपोर्ट पर हमें रोकने के लिए जितनी पुलिस लगाई है, उतनी अगर सामंतवाद खत्म करने में लगाई जाती तो मूंछ रखने के कारण किसी जितेंद्र मेघवाल की हत्या ना होती। कितनी भी तानाशाही दिखा लो मांगें पूरी हुए बिना हम यहां से हिलने वाला नहीं। यह भीम, जय मंडल।
कांग्रेस सरकार के खिलाफ नारेबाजी
इधर, एयरपोर्ट में भीम आर्मी चीफ तथा आरएलडी प्रमुख को रोकने की जानकारी इंटरनेट मीडिया पर वायरल हुई तो बड़ी संख्या में उनके समर्थक एयरपोर्ट पहुंच गए। वहां उन्होंने कांग्रेस सरकार और राजस्थान पुलिस की कार्रवाई को लेकर जमकर नारेबाजी की। पुलिस अधिकारी समझाइश कर उन्हें समझाने के प्रयास में जुटी रही। उधर, दोनों नेता एयरपोर्ट पर धरना देकर जम गए हैं। उन्होंने कहा कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं की जाती, वह धरना जारी रखेंगे।
उल्लेखनीय है कि एक सप्ताह पहले भी भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर चिकित्सा विभाग में कोविड सहायक के रूप में कार्यरत जितेंद्र मेघवाल को श्रद्धांजलि देने पाली जिले के बारवा गांव पहुंचे थे। जिसकी हत्या की वजह आपसी रंजिश बताया जा रहा है। भीम आर्मी चीफ के वारवां पहुंचने पर वहां बड़ी संख्या में भीड़ एकत्रित हो गई थी। पुलिस की मौजूदगी में चंद्रशेखर आजाद ने जुलूस निकाला तथा पोस्टर और हॉर्डिंग्स फाड़ दिए थे। यही नहीं, भीम आर्मी चीफ ने भड़काऊ भाषण देकर सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने की भी कोशिश की थी।
Advertisement
Advertisement
Next Article