Rajasthan News: CM गहलोत के भाई के आवास पर CBI की छापेमारी, पोटाश घोटाले को लेकर कार्रवाई
राजस्थान के मुख्यमंत्री (Rajasthan Chief Minister) और वरिष्ठ कांग्रेस नेता अशोक गहलोत(Ashok Gehlot) के भाई अग्रसेन गहलोत (Agrasen Gehlot) और 14 अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया है..
राजस्थान के मुख्यमंत्री (Rajasthan Chief Minister) और वरिष्ठ कांग्रेस नेता अशोक गहलोत(Ashok Gehlot) के भाई अग्रसेन गहलोत (Agrasen Gehlot) और 14 अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया है। केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) ने किसानों के लिए खाद के निर्यात और इस पर मिलने वाली सब्सिडी में कथित भ्रष्टाचार के सिलसिले में अग्रसेन गहलोत के खिलाफ केस दर्ज हुआ है।मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार को अग्रसेन के जोधपुर स्थित आवास समेत एवं तीन राज्यों में 16 अन्य परिसरों पर छापेमारी की गई।
FIR में गहलोत समेत 15 व्यक्तियों और कंपनियों को आरोपी बनाया
आपको बता दें कि सीबीआई ने FIR में गहलोत समेत 15 व्यक्तियों और कंपनियों को आरोपी बनाया है। उन्होंने कहा कि CBI के 60 से अधिक अधिकारियों ने मामले में गुजरात, राजस्थान और पश्चिम बंगाल में 17 से अधिक स्थानों पर छापेमारी की। CBI के अधिकारियों का एक दल छापेमारी के लिए जोधपुर के मंडोर में अग्रसेन गहलोत के आवास पर भी पहुंचा। अधिकारियों ने कहा कि अगर एजेंसी को मामले से संबंधित कोई नयी सामग्री मिलती है तो छापेमारी अभियान का विस्तार किया जा सकता है।
CBI ने कहा है कि यह मामला पोटाश म्यूरेट (MOP) के आयात में कथित भ्रष्टाचार से संबंधित है, जिसे पोटेशियम क्लोराइड भी कहा जाता है। इसे सरकार द्वारा दी जाने वाली लगभग 80 प्रतिशत सब्सिडी पर किसानों को वितरित किया जाना था।
क्या है आरोप
आरोप है कि 2007-09 के बीच किसानों के लिए मंगाए गए इस पोटाश म्यूरेट का निर्यात दक्षिण पूर्व एशियाई देशों, सऊदी अरब और अन्य बाजारों में ‘औद्योगिक सॉल्ट’ ‘(industrial salt)’के रूप में किया गया था। सीबीआई ने आरोप लगाया कि खाद पर सरकारी सब्सिडी भी संबंधित कंपनियों के बीच फर्जी लेनदेन के माध्यम से आरोपियों को मिली।