Rajasthan News: बेटी से दुष्कर्म के आरोप में पिता गिरफ्तार
राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले में पुलिस ने एक लड़की से दुष्कर्म के आरोप में उसके पिता को गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने दर्ज मामले के आधार पर शनिवार को कहा
04:17 PM Jul 09, 2022 IST | Desk Team
राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले में पुलिस ने एक लड़की से दुष्कर्म के आरोप में उसके पिता को गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने दर्ज मामले के आधार पर शनिवार को कहा कि लड़की की मां का निधन हो चुका है और आरोपी पिछले डेढ़ साल से अपनी 16 वर्षीय बेटी से दुष्कर्म कर रहा था। हनुमानगढ़ के पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने एक बयान में कहा कि नाबालिग ने चार जुलाई को अपने मामा के साथ आकर थाना पल्लू में इस बारे में शिकायत दर्ज कराई।
Advertisement
अपने पिता का विरोध किया तो
उन्होंने कहा कि लड़की ने अपनी शिकायत में कहा कि उसने जब अपने पिता का विरोध किया तो उसने उसे जान से मारने की धमकी दी। अधिकारियों ने कहा कि पुलिस ने बाल यौन अपराध संरक्षण कानून (पोक्सो) व भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
अपनी बेटी का अश्लील वीडियो भी बनाया
घर में अपनी बेटी को अकेला पाकर आरोपी पिता ने बेटी के साथ दुष्कर्म किया इस दौरान उसने अपनी बेटी का अश्लील वीडियो भी बनाया हालांकि बाद में उसे डिलीट कर दिया। इस दौरान जब उनसकी नाबालिग बेटी ने विरोध किया तो उसकी बेरहमी से बेल्ट से पिटाई की। इस दौरान वह टीवी का साउंड बढ़ा देता था ताकि बेटी के रोने की आवाज बाहर सुनाई न दे। आरोप है कि पिता ने अपनी एकलौती बेटी के साथ काफी पहले से ही गंदी हरकतें करता था। लेकिन जब पिता ने दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया और अपनी बेटी को यातनाए देने लगा तो उसने अपनी मां को पूरी बात बताई।
Advertisement