W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

दोस्तों ने युवती को उठाकर तीसरी मंज़िल से नीचे फेंका, PRANK VIDEO VIRAL

फोटो खिंचवाने के बहाने ऐसा काम कर दिया कि आसपास खड़े लोग देखते रह गए।दोस्तों ने प्रैंक के लिए युवती को तीसरी मंज़िल से फेंक दिया।

03:00 PM Dec 07, 2022 IST | Desk Team

फोटो खिंचवाने के बहाने ऐसा काम कर दिया कि आसपास खड़े लोग देखते रह गए।दोस्तों ने प्रैंक के लिए युवती को तीसरी मंज़िल से फेंक दिया।

दोस्तों ने युवती को उठाकर तीसरी मंज़िल से नीचे फेंका  prank video viral
युवती को लगा कि फोटो खिंचने जा रही है इसलिए वो पोज देने के लिए युवक की गोद में चढ़ गई पर असल में उसके साथ युवक मजाक कर रहा था. वो उसे गोद में उठाता है और तीसरी मंजिल से डायरेक्ट नीचे फेंक देता है
ट्विटर अकाउंट से डाला गया वायरल वीडियो
वायरल वीडियो में जिसमें एक युवक ने लड़की (girl thrown from third floor video) के साथ फोटो खिंचवाने के बहाने ऐसा काम कर दिया कि आसपास खड़े लोग देखते रह गए।ट्विटर अकाउंट @BornAKang पर अक्सर हैरान करने वाले वीडियोज (weird prank video) पोस्ट किए जाते हैं। हाल ही में इस अकाउंट पर एक वीडियो (boy prank with girl throw from balcony) शेयर किया गया है ।जो काफी चौंकाने वाला है और खूब वायरल हो रहा है।
दोस्तों ने प्रैंक के लिए युवती को तीसरी मंज़िल से फेंका
बताया गया है कि युवती को लगा कि फोटो खिंचने जा रही है इसलिए वो पोज देने के लिए युवक की गोद में चढ़ गई पर असल में उसके साथ युवक मजाक कर रहा था. वो उसे गोद में उठाता है और तीसरी मंजिल से डायरेक्ट नीचे फेंक देता है। रात का वक्त है और चारों ओर बर्फ ही बर्फ गिरी दिख रही है. इतनी बर्फबारी में जमीन पर भी बर्फ का ढेर पड़ा हुआ है। इसलिए जब युवक, युवती को नीचे फेंकता है तो वो सीधे बर्फ पर लैंड करती है और उसकी जान बच जाती है।
ग़ुस्से में दिखी वायरल वीडियो में लड़की
 जब युवक, युवती को नीचे फेंकता है तो वो सीधे बर्फ पर लैंड करती है और उसकी जान बच जाती है।वीडियो के अगले भाग में वो उसपर गुस्साती हुई दिख रही है जिसके बाद वो वहां से मुस्कुराते हुए चली जाती है।
वायरल वीडियो पर  तरह तरह के कॉमेंट कर रहे लोग
कई लोगों ने कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है।एक ने हैरानी में पूछा कि क्या वो मर गई! एक ने कहा कि अगर वो युवती का पिता होता तो वो बर्फ पिघलने के बाद उस युवक को वहीं से गिराता।एक ने कहा कि युवक इतना बेवकूफ है कि उसे इतना विश्वास हो गया कि अगर तीसरी मंजिल से महिला को फेंका जाएगा तो वो मरेगी नहीं! एक ने कहा कि अब हत्या की कोशिश करने को भी लोग प्रैंक का नाम देने लगे हैं.इस वीडियो को 25 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं।बहरहाल जब यार-दोस्त मिलते हैं तो हंसी मजाक भी भरपूर होता है।लोग अक्सर अपने दोस्तों की टांग खींचते हैं, उन्हें परेशान करते हैं पर कई बार लोग मजाक की हद पार कर के ऐसी हरकतें कर डालते हैं जो सभी को हैरान कर देती हैं फ़िलहाल ये वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।
Advertisement
Advertisement
Author Image

Advertisement
Advertisement
×