साउथ अफ्रीका के तेज़ गेंदबाज़ कागिसो रबाडा ने बनाया ख़ास रिकॉर्ड, कई दिग्गज खिलाड़ियों को छोड़ा पीछे
साउथ अफ्रीका के स्टार तेज़ गेंदबाज़ कागिसो रबाडा लॉर्ड्स में इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए पहले टेस्ट मैच में एक ख़ास उपलब्धि हासिल की। जिसमें रबाडा ने कई दिग्गज गेंदबाज़ो को पीछे छोड़ दिया है। रबाडा ने साउथ अफ्रीका के लिए खेलते हुए टेस्ट मैचों में 250 विकेट पुरे कर लिए है।
03:06 PM Aug 21, 2022 IST | Desk Team
साउथ अफ्रीका के स्टार तेज़ गेंदबाज़ कागिसो रबाडा लॉर्ड्स में इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए पहले टेस्ट मैच में एक ख़ास उपलब्धि हासिल की। जिसमें रबाडा ने कई दिग्गज गेंदबाज़ो को पीछे छोड़ दिया है। रबाडा ने साउथ अफ्रीका के लिए खेलते हुए टेस्ट मैचों में 250 विकेट पुरे कर लिए है।
Advertisement
साउथ अफ्रीका इस समय इंग्लैंड दौरे पर है जहाँ इंग्लैंड अभी तीन टेस्ट मैच की सीरीज खेल रही। पहले टेस्ट मैच में साउथ अफ्रीका ने शानदार प्रदर्शन करते हुए इंग्लैंड को एक पारी और 12 रन से मात दी और सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है । जिसमें कागिसो रबाडा का महत्वपूर्ण योगदान था। रबाडा ने घातक गेंदबाज़ी करते हुए पहली पारी में पांच विकेट हासिल किये और उसके बाद दूसरी पारी में दो विकेट हासिल किये है। पुरे मैच में रबाडा ने 7 विकेट झटके, जिसके लिए उन्हें ‘प्लेयर ऑफ़ द मैच’ भी चुना गया। रबाडा ने दूसरी पारी में जब इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स का विकेट हासिल किया उसी के साथ वो साउथ अफ्रीका के 7वे गेंदबाज़ बन गए टेस्ट क्रिकेट में 250 विकेट लेने वाले। उनसे पहले डेल स्टेन (439), शॉन पोलक (421), मखाया नतिनी (390), एलन डोनाल्ड (330), मोर्ने मोर्कल (309) और जैक कैलिस (291) ये कारनामा कर चुके हैं।
इसके अलावा कागिसो रबाडा ने एक और रिकॉर्ड बनाया है जिसमें उन्होंने पाकिस्तान के दिग्गज तेज़ गेंदबाज़ वकार यूनुस और दक्षिण अफ्रीका के ही तेज़ गेंदबाज़ एलन डोनल्ड सहित कई दिग्गज गेंदबाज़ो को पीछे छोड़ दिया है। दरअसल रबाडा ने 250 विकेट केवल 10,065 गेंदों में पुरे किये है, जो की दूसरा सबसे तेज़ 250 विकेट पूरा करने का रिकॉर्ड है। पहले नंबर पर साउथ अफ्रीका के ही महान तेज़ गेंदबाज़ डेल स्टेन है, जिन्होंने 250 विकेट केवल 9,927 गेंदों में पुरे किये थे। वहीँ वकार यूनुस ने 10,170 गेंदों में 250 विकेट पुरे किये। इसके अलावा एलन डोनल्ड ने 11,559 गेंद लगी थी 250 विकेट पुरे करने में।
Advertisement