साल में एक बार खर्च करें बस 12 रुपये और आपको मिलेगा ₹2 लाख का फायदा, जानें क्या है स्कीम?
आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में हर इंसान का इंश्योरेंस होना बेहद जरूरी है। ऐसे में सरकार की एक योजना के तहत आप 12 रुपये खर्च करके 2 लाख रुपये का एक्सीडेंटल इंश्योरेंस करा सकते
05:04 PM Apr 22, 2022 IST | Desk Team
आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में हर इंसान का इंश्योरेंस होना बेहद जरूरी है। ऐसे में सरकार की एक योजना के तहत आप 12 रुपये खर्च करके 2 लाख रुपये का एक्सीडेंटल इंश्योरेंस करा सकते हैं। इस योजना का नाम है प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (PMSBY)। 12 रुपये प्रीमियम एक साल के लिए है।
Advertisement
यही नहीं अन्य भी कई फायदे स्कीम से जुडने के बाद आपको मिलते हैं। साथ ही ये निवेश एक दम बिना जोखिम के होता है। क्योंकि ये सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं में से एक है। इस योजना से जुड़ने के लिए आपको भारत का नागरिक होना अनिवार्य है। आइए जातें इस योजना के बारें में…
साल में 12 रुपये का प्रीमियम भरना
आपको बता दें कि इस योजना के अंतर्गत दुर्घटना या विकलांगता की स्थिति में लोगों को सहायता राशि दी जाती है। इस योजना के अंतर्गत बीमाधारक को 2 लाख रुपये का दुर्घटना कवर मिलता है। बीमा कवर का लाभ लेने के लिए आपको साल में 12 रुपये का प्रीमियम भरना है। इस योजना का लाभ 18 से 70 वर्ष का कोई भी व्यक्ति ले सकता है। इस स्कीम में ऑटो डेबिट सुविधा के माध्यम से हर साल 1 जून को प्रीमियम की राशि आपके बैंक खाते से कट जाती है।
ये भी फायदे
इस स्कीम से जुड़ने के बाद यदि आप आंशिक रूप से विकलांग हो जाते हैं तो ऐसे में आपको एक लाख रुपये तक की राशि मिलती है। वहीं अगर व्यक्ति की मौत या किसी प्रकार से वह विकलांग हो जाता है। ऐसे में उसको 2 लाख रुपये का बीमा कवर मिलता है। प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना में आवेदन करने की प्रक्रिया काफी आसान है। इस स्कीम में आवेदन करने के लिए आपको अपने नजदीकी बैंक में जाना होगा। वहां जाकर आप आवेदन फॉर्म भरकर इसमें खाता खुलवा सकते हैं। इसके बाद ऑटोमैटिक आपके खाते निवेश के पैसे कटते रहेंगे।
Advertisement