For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

IPL2022: सनराइजर्स हैदराबाद के गेंदबाज़ ने बांग्लादेश की उड़ाई नींदे, 2 ओवर में उखाड़े 4 विकेट

भारत में सभी क्रिकेट फैंस बेसब्री से IPL का इंतज़ार कर रहे हैं लेकिन इसके शुरू होने में अभी थोड़ा समय है ऐसे में फैंस की नज़रे अब उन खिलाडियों पर भी हैं

05:02 PM Feb 23, 2022 IST | Desk Team

भारत में सभी क्रिकेट फैंस बेसब्री से IPL का इंतज़ार कर रहे हैं लेकिन इसके शुरू होने में अभी थोड़ा समय है ऐसे में फैंस की नज़रे अब उन खिलाडियों पर भी हैं

ipl2022  सनराइजर्स हैदराबाद के गेंदबाज़ ने बांग्लादेश की उड़ाई नींदे  2 ओवर में उखाड़े 4 विकेट

भारत में सभी क्रिकेट फैंस बेसब्री से IPL का इंतज़ार कर रहे हैं लेकिन इसके शुरू होने में अभी थोड़ा समय है ऐसे में फैंस की नज़रे अब उन खिलाडियों पर भी हैं जो उनकी पसंदीदा IPL टीम में खेलने वाले हैं ऐसा ही एक खिलाडी इस वक़्त बांग्लादेश में धमाल मचा रहा है। बांग्लादेश इस वक़्त अफगानिस्तान के खिलाफ सीरीज खेल रहा है जहां पहले वनडे में अफगानी टीम की कमाल की गेंदबाज़ी देखने को मिल रही है। 


IPL 2021: Who is Fazalhaq Farooqi? Quick Facts About the Newest Addition to  CSK's Training Camp | 🏏 LatestLY


अफगानिस्तान के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज फजलहक फारूकी जोकि IPL में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलने वाले हैं उन्होंने बांग्लादेश के टॉप ऑर्डर को पूरी तरह से तबाह कर दिया। फजलहक फारूकी ने अपनी स्विंग और रफ्तार से बांग्लादेश के दिग्गज बल्लेबाज तमीम इकबाल, लिट्टन दास, मुश्फिकुर रहीम को चलता किया और वो यहीं नहीं रुके इसके बाद यासिर अली भी फारूकी की गेंद पर बोल्ड हो गए। फारूकी ने अपने सिर्फ 2 शुरूआती ओवरों में ही बांग्लादेश के चार विकेट गिरा दिए। 

Afghan Pacer Fazalhaq Farooqi Joins CSK As Net Bowler

बता दें 21 साल के फारूकी आईपीएल 2022 में भी खेलते दिखाई देंगे। बाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज को सनराइजर्स हैदराबाद ने 50 लाख के बेस प्राइज पर अपनी टीम में शामिल किया है। इस गेंदबाज को अफगानिस्तान में काफी टैलेंटेड माना जाता है और अब उनके टेलेंट की झलक चटगांव वनडे में भी दिखा दी है। 

Advertisement
Advertisement
Author Image

Advertisement
×