IPL2022: सनराइजर्स हैदराबाद के गेंदबाज़ ने बांग्लादेश की उड़ाई नींदे, 2 ओवर में उखाड़े 4 विकेट
भारत में सभी क्रिकेट फैंस बेसब्री से IPL का इंतज़ार कर रहे हैं लेकिन इसके शुरू होने में अभी थोड़ा समय है ऐसे में फैंस की नज़रे अब उन खिलाडियों पर भी हैं
भारत में सभी क्रिकेट फैंस बेसब्री से IPL का इंतज़ार कर रहे हैं लेकिन इसके शुरू होने में अभी थोड़ा समय है ऐसे में फैंस की नज़रे अब उन खिलाडियों पर भी हैं जो उनकी पसंदीदा IPL टीम में खेलने वाले हैं ऐसा ही एक खिलाडी इस वक़्त बांग्लादेश में धमाल मचा रहा है। बांग्लादेश इस वक़्त अफगानिस्तान के खिलाफ सीरीज खेल रहा है जहां पहले वनडे में अफगानी टीम की कमाल की गेंदबाज़ी देखने को मिल रही है।
अफगानिस्तान के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज फजलहक फारूकी जोकि IPL में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलने वाले हैं उन्होंने बांग्लादेश के टॉप ऑर्डर को पूरी तरह से तबाह कर दिया। फजलहक फारूकी ने अपनी स्विंग और रफ्तार से बांग्लादेश के दिग्गज बल्लेबाज तमीम इकबाल, लिट्टन दास, मुश्फिकुर रहीम को चलता किया और वो यहीं नहीं रुके इसके बाद यासिर अली भी फारूकी की गेंद पर बोल्ड हो गए। फारूकी ने अपने सिर्फ 2 शुरूआती ओवरों में ही बांग्लादेश के चार विकेट गिरा दिए।
बता दें 21 साल के फारूकी आईपीएल 2022 में भी खेलते दिखाई देंगे। बाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज को सनराइजर्स हैदराबाद ने 50 लाख के बेस प्राइज पर अपनी टीम में शामिल किया है। इस गेंदबाज को अफगानिस्तान में काफी टैलेंटेड माना जाता है और अब उनके टेलेंट की झलक चटगांव वनडे में भी दिखा दी है।