वेस्ट इंडीस के खिलाफ टी20 टीम का एलान,विराट और बुमराह टीम में नहीं
आज टी20 टीम का भी एलान हो गया जिसमें 18 सदस्यीय टीम चुनी गयी है रोहित शर्मा की लीडरशिप के अंडर। वहीं विराट कोहली को टीम में जगह नहीं दी गई है।
04:30 PM Jul 14, 2022 IST | Desk Team
भारत को वेस्ट इंडीज दौरे पर तीन वनडे और पांच टी20 मैच की सीरीज खेलनी है। यह दौरा 22 जुलाई से शुरू होगा,भारत इस समय इंग्लैंड में तीन मैच की की वनडे सीरीज खेल रही है, जो की 17 जुलाई को खत्म होगी। इसके बाद इंडिया टीम वेस्ट इंडीज के लिए रवाना होगी। वेस्ट इंडीज के खिलाफ तीन वनडे की टीम पहले ही घोषित हो चुकी है। जिसमे भारत के स्टार खिलाड़ी रोहित शर्मा, विराट कोहली,जसप्रीत बुमराह जैसे खिलाडियों को आराम दिया गया है।
Advertisement
आज टी20 टीम का भी एलान हो गया जिसमें 18 सदस्यीय टीम चुनी गयी है रोहित शर्मा की लीडरशिप के अंडर। वहीं विराट कोहली को टीम में जगह नहीं दी गई है। सेलेक्टर्स ने ये साफ़ नही किया है की विराट को टीम से ड्राप किया गया है या फिर आराम दिया गया है। अगर विराट को आराम दिया है तो ख़राब फॉर्म से जूझ रहे विराट कोहली को आईपीएल के बाद यह दूसरी बार आराम दिया गया है। इसे पहले साउथ अफ्रीका के खिलाफ भी आराम दिया गया था। जसप्रीत बुमराह और युजवेंद्र चहल को आराम दिया गया है। वहीं के एल राहुल और कुलदीप यादव की टीम में वापसी हुई है। हालाँकि इन दोनों खिलाड़ियों को पहले फिटनेस टेस्ट पास करना होगा।
उमरान मालिक टीम से बहार-
उमरान मालिक को वेस्ट इंडीज के खिलाफ टी20 टीम से बहार रखा गया है। अपनी तेज़ गति के लिए फेमस उमरान को टीम से ड्राप कर दिया गया। इंग्लैंड के खिलाफ टी20 मैच में उमरान काफी महंगे साबित हुए थे। उमरान अभी तक 3 मैच खेल चुके है और उनका इकॉनमी रेट 12 के पार है और 2 विकेट लिए है। वहीं भारत के दिग्गज गेंदबाज़ आश्विन की वापसी हुई है। आश्विन ने अपना आखिरी मैच न्यूज़ीलैंड के खिलाफ 2021 नवम्बर में खेला था। भारतीय टीम में युवा तेज़ गेंदबाज़ अर्शदीप सिंह को टीम में बरकरार रखा गया है।
टीम इस प्रकार है –
भारतीय टीम- रोहित शर्मा(कप्तान), ईशान किसान,के एल राहुल,सूर्यकुमार यादव, दीपक हूडा, श्रेयस अय्यर,दिनेश कार्तिक, ऋषभ पंत, हार्दिक पंड्या, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, आर आश्विन, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव, भुवनेश्वर कुमार, आवेश खान, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह।
Advertisement