For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैच में भारतीय बल्लेबाज़ों को मुश्किल में डाल सकता है, ये लम्बे कद का गेंदबाज़

भारतीय टीम ने इस वर्ल्ड कप में अभी तक बेहतरीन खेल दिखाया है। बल्लेबाज़ी में विराट कोहली ने दोनों मुकबला में शानदार अर्धशतक लगाए। वहीँ पाकिस्तान के खिलाफ पहले मैच में रोहित शर्मा और सूर्यकुमार ज्यादा कुछ नहीं कर पाए थे लीकन नीदरलैंड के खिलाफ रोहित ने भी थोड़ा समय लेकर बैटिंग की और अर्धशतक लगाया और सूर्यकुमार ने भी तूफानी पारी खेली थी।

04:19 PM Oct 29, 2022 IST | Desk Team

भारतीय टीम ने इस वर्ल्ड कप में अभी तक बेहतरीन खेल दिखाया है। बल्लेबाज़ी में विराट कोहली ने दोनों मुकबला में शानदार अर्धशतक लगाए। वहीँ पाकिस्तान के खिलाफ पहले मैच में रोहित शर्मा और सूर्यकुमार ज्यादा कुछ नहीं कर पाए थे लीकन नीदरलैंड के खिलाफ रोहित ने भी थोड़ा समय लेकर बैटिंग की और अर्धशतक लगाया और सूर्यकुमार ने भी तूफानी पारी खेली थी।

साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैच में भारतीय बल्लेबाज़ों को मुश्किल में डाल सकता है  ये लम्बे कद का गेंदबाज़
ऑस्ट्रेलिया की मेज़बानी में खेला जा रहा टी20 वर्ल्ड कप अभी तक काफी रोमांचक रहा है। हमे कई मैचों में उलटफेर देखने को मिले है। वहीँ कई मैच बारिश ले कारण रद्द भी होते दिखे। लेकिन अभी भारतीय टीम के लिए अच्छी बात रही है की उनके मुकाबले में बारिश ने दखल नहीं दी है और भारतीय टीम ने भी शानदार प्रदर्शन करते हुए अपने शुरुआती दोनों मुकाबलों में जीत दर्ज़ की है। पहले मुकाबले में पाकिस्तान को चार विकेट से हराया था। उसके बाद दूसरे मैच में नीदरलैंड को 56 रन से। लेकिन अब भारत का तीसरा मुकाबला ग्रुप-2 की सबसे मजूबत टीम में से एक साउथ अफ्रीका से है। जोकि काफी शानदार फॉर्म में है।
Advertisement
भारतीय टीम ने इस वर्ल्ड कप में अभी तक बेहतरीन खेल दिखाया है। बल्लेबाज़ी में विराट कोहली ने दोनों मुकबला में शानदार अर्धशतक लगाए। वहीँ पाकिस्तान के खिलाफ पहले मैच में रोहित शर्मा और सूर्यकुमार ज्यादा कुछ नहीं कर पाए थे लीकन नीदरलैंड के खिलाफ रोहित ने भी थोड़ा समय लेकर बैटिंग की और अर्धशतक लगाया और सूर्यकुमार ने भी तूफानी पारी खेली थी। इसके अलावा हार्दिक पांड्या ने भी पाकिस्तान के खिलाफ अच्छी पारी खेली थी। लेकिन भारतीय टीम के लिए अब भी ओपनर केएल राहुल का फॉर्म चिंता का विषय बना हुआ है जो दोनों मैचों में ज्यादा कुछ नहीं कर पाए है। वहीँ गेंदबाज़ी में अभी तक भारतीय टीम ने अच्छा प्रदर्शन किया है और साउथ अफ्रीका के खिलाफ भी भुवनेश्वर कुमार और अर्शदीप सिंह पावर प्ले में दक्षिण अफ्रीका के टॉप आर्डर का जल्दी विकेट लेना चाहेंगे। क्यूंकि टॉप आर्डर में डी कॉक और राइली रूसो शानदार फॉर्म में है। रूसो ने श्रीलंका के खिलाफ इस वर्ल्ड कप का पहला शतक भी लगाया था। वहीँ डी कॉक ने अभी तक दोनों मुकाबलों में अफ्रीका को शानदार शुरुआत दिलाई है। वहीँ मिडिल आर्डर में उनके पास डेविड मिलर जैसा धाकड़ बल्लेबाज़ है जो कभी भी मैच को पलट सकता है।
Advertisement
लेकिन अगर साउथ अफ्रीका की गेंदबाज़ी की बात करें तो भारत के खिलाफ पर्थ होने वाले इस मुकाबले में अफ़्रीकी टीम चार तेज़ गेंदबाज़ के साथ उतर सकती है। क्यूंकि इस मैदान पर पाकिस्तान और ज़िम्बाब्वे का मुकाबला खेला गया था और तेज़ गेंदबाज़ो ने बढ़िया गेंदबाज़ी की थी। उसी को देखते हुए अफ्रीका दाएं हाथ के तेज़ गेंदबाज़ मार्को जानसेन जो की प्रैक्टिस सेशन में काफी गेंदबाज़ी करते हुए दिखे है उन्हें शायद  कल प्लेइंग 11 में शामिल करे। लम्बे कद के मार्को जानसेन का भारत के खिलाफ अच्छा रिकॉर्ड भी रहा है। वहीँ एनरिक नॉर्किया भी अपनी तेज़ गति से भारतीय बल्लेबाज़ों को परेशानी में डाल सकते है। जबकि स्पिन गेंदबाज़ तबरेज़ शम्सी भी शानदार फ्रॉम में हैं। अब देखना मज़ेदार होगा की कल का मैच कौन सी टीम जीतती है क्यूंकि सेमीफइनल में पहुंचने के दोनों ही टीम इस मैच को जीतना चाहेंगी और अगले दौर में पहुंचने के लिए अपनी स्तिथि को मजबूत करना चाहेंगी।
Advertisement
Author Image

Advertisement
×