उमेश यादव का इंग्लैंड में जलवा,41 गेंदों पर बनाए नाबाद 44 रन
भारतीय तेज़ गेंदबाज़ उमेश यादव इस समय इंग्लैंड में काउंटी खेलने गए हुए है। उमेश ने पहले ही मैच में गेंद और बल्ले से शानदार प्रदर्शन किया। उमेश ने गेंदबाज़ी में 2 विकेट लिए और मैच की दूसरी इनिंग में नाबाद 44 रन भी बनाए।
01:52 PM Jul 14, 2022 IST | Desk Team
भारतीय तेज़ गेंदबाज़ उमेश यादव इस समय इंग्लैंड में काउंटी खेलने गए हुए है। उमेश ने पहले ही मैच में गेंद और बल्ले से शानदार प्रदर्शन किया। उमेश ने गेंदबाज़ी में 2 विकेट लिए और मैच की दूसरी इनिंग में नाबाद 44 रन भी बनाए।
Advertisement
उमेश यादव ने 11 जुलाई को इंग्लैंड की काउंटी टीम मिडिलसेक्स के साथ कॉन्ट्रैक्ट किया था। उमेश यादव मिडिलसेक्स की टीम में शाहीन अफरीदी के जगह ली है। शाहीन अफरीदी श्रीलंका दौरे पर जाने वाले है,इसलिए इंग्लैंड से वापस आ गए है, ऐसे में मिडिलसेक्स को एक विदेशी फ़ास्ट बॉलर चाहिए था और उन्होंने उमेश यादव को शाहीन अफरीदी की जगह बचे हुए काउंटी सत्र के लिए चुना है।
उमेश यादव ने पहली पारी में बैटिंग करते हुए तो कुछ खास नहीं किया और 0 के स्कोर पर आउट हो गए ,लेकिन गेंदबाज़ी करते हुए पहली इनिंग में टेलर कॉरनाल को बोल्ड कर अपना पहला विकेट लिया। उसके बाद दूसरी इनिंग में बल्लेबाज़ी करने आए तो केवल 41 गेंदों पर 44 रन नाबाद बना दिया। उमेश ने अपनी पारी के दौरान 5 चौके और 2 छक्के भी लगाए। इसके बाद दूसरी पारी में गेंदबाज़ी करते हुए फिर से 1 विकेट हासिल किया। इस तरह पुरे मैच में उमेश इ 44 रन और 2 विकेट लेकर काउंटी में अच्छी शुरुआत की। हालाँकि की उनकी टीम मिडिलसेक्स वर्सेस्टरशायर से 7 विकेट से हर गई मैच को। आपको बता दें की 34 वर्षीय उमेश यादव भारत के लिए अब सिर्फ टेस्ट टीम का हिस्सा है। उमेश इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट टीम में भी थे,लेकिन उन्हें खेलने का मौका नहीं मिला था। अगले 3-4 महीने तक भारत को कोई टेस्ट सीरीज नहीं खेलनी है, ऐसे में उमेश के पास ये अच्छा मौका है खुद को साबित करने का।
वहीं उमेश यादव के अलावा भारत के और भी खिलाड़ी है जो कॉउंटी क्रिकेट खेल रह है, जिसमे भारत के टेस्ट बल्लेबाज़ चेतेश्वर पुजारा जो की ससेक्स से खेल रह है, कुणाल पंड्या वारविकशायर से और वाशिगंटन सूंदर लंकाशायर से खेल रह है।
Advertisement